डीएनए हिन्दी: राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले के मासलपुर इलाके के पिपरानी गांव में सोमवार को एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया. पिपरानी की रेश्मा शादी के 7 साल बाद पहली बार मां बनी. 25 साल की रेश्मा ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 बच्चों को जन्म दिया. इस खबर के बाद पूरे घर में जश्न का माहौल था, लेकिन जल्द ही यह मातम में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि उसके पांचों बच्चों की मौत हो गई है. 

हॉस्पिटल की डॉक्टर आशा मीणा ने बताया कि रेश्मा ने 2 लड़के और 3 लड़कियों को एक साथ जन्म दिया है. प्रसव के बाद मां की तबीयत ठीक है. हालांकि, बच्चे बेहद कमजोर है. शुरू में उन्हें (बच्चों को) करौली के राजकीय हॉस्पिटल मातृ एवं शिशु इकाई के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. एसएनसीयू वार्ड के प्रभारी डॉक्टर महेंद्र मीणा ने बताया कि बच्चों का वजन 300 से 600 ग्राम के बीच है. वे बेहद कमजोर हैं. उन्हें इंटेंसिव केयर के लिए जयपुर रेफर किया गया.

जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही 2 लड़के और 2 लड़कियों ने दम तोड़ दिया. एक लड़की की जयपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यानी पांचों बच्चों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें, Boyfriend से 'अश्लील' बातें नहीं करने देता था पति, महिला ने 28 बार झूठे केस में भिजवाया जेल

रेश्मा के पति अश्क अली केरला मार्बल फिटिंग में काम करते हैं. अश्क अली की रेश्मा से करीब 7 साल पहले शादी हुई थी. लेकिन, शादी के कई साल बीतने के बाद भी रेश्मा मां नहीं बन पा रही थी. जब वह मां बनी तो एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया. लेकिन, पांचों की मौत हो गई. 

डॉक्टर महेंद्र मीणा ने बताया कि ऐसा रेयर ही देखने को मिलता है कि एक महिला एक साथ 4 या 5 बच्चों को जन्म दे. उन्होंने कहा कि इसके पहले 22 जुलाई को प्रदीप मीणा की पत्नी लोटन बाई ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया था. इसमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं. मां और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajasthan news women gave birth to 5 children in rajasthan all died
Short Title
Rajasthan में महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajasthan
Caption

जन्म के बाद पांचों का इलाज करते डॉक्टर

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान में महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म, कुछ ही घंटों में मातम में बदल गई खुशी