डीएनए हिन्दी: राजस्थान में 55 साल के एक शख्स के साथ हमलावरों ने हैवानियत की सारी सीमाएं लांघ दीं. मंगलवार की देर रात करीब एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने बाड़मेर जिले के आदर्श सोढ़ी गांव में एक घर हमला कर दिया. उन्होंने उस शख्स की न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका नाक-कान काटकर अपने साथ लेते गए.
पुलिस ने बताया है कि पीड़ित की पहचान सुखराम बिश्नोई के रूप में हुई है. सुखराम की हालत नाजुक है. उनका इलाज जोधपुर में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि नाक और कान काटकर हमलावर उसे अपने साथ लेते गए हैं. पुलिस को सुखराम के परिवार वालों ने बताया है कि हमलावर उनकी बेटी के पहले ससुराल वाले थे.
यह भी पढ़ें, राजस्थान में महिला को डायन बता कर जिंदा जलाने की कोशिश, किसी तरह बची जान
बताया जा रहा है कि बिश्नोई की बेटी की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही वह मायके लौट आई थी. पुलिस के मुताबिक सुखराम ने अपनी बेटी की पहली शादी टूटने के करीब दो-तीन साल बाद उसे दूसरी जगह ब्याह दिया था. इस वजह से बेटी के पहले ससुराल वाले उससे रंजिश रखते थे.
यह भी पढ़ें, प्रेमी से मिलने गई थी प्रेमिका, गांव वालों ने की बेहरमी से पिटाई, वीडियो वायरल
हमलावर मंगलवार की रात जबरन सुखराम बिश्नोई के घर में घुसे. पहले उनकी पिटाई की. फिर नाक और कान काटकर अपने साथ लेते गए. उन्होंने सुखराम का पैर भी तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मार रही है.
ध्यान रहे कि बाड़मेर में ही पिछले 10 अगस्त को अपनी बेटी की सगाई रद्द करने पर एक व्यक्ति की नाक काट दी गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हैवानियत: बेटी की दूसरी शादी करने पर नाक, कान काटकर अपने साथ लेते गए हमलावर