डीएनए हिंदी: राजस्थान में लंपी स्किन डिजीज ( lumpy skin disease) की वजह से हजारों मवेशियों की मौत हो गई है. 10 लाख से ज्यादा गोवंश इस रोग की वजह से प्रभावित हैं. स्थानीय और प्रशासनिक स्तर पर किए गए उपाय इतने नाकाफी हैं कि संक्रमण रुक नहीं रहा है. लंपी चर्म रोग से अब तक 45,063 पशुओं की मौत हो चुकी है. वहीं, इस बीमारी से प्रभावित पशुओं की संख्या 10,36,610 है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर गायों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि लाखों गायों की मौत लंपी चर्म रोग से हुई है लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं है. 

Lumpy Virus से गुजरात में मर गए 1,240 मवेशी, जानिए क्या है यह खतरनाक बीमारी

10 लाख से ज्यादा गोवंश लंपी स्किन रोग से प्रभावित

BJP का आरोप है कि जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जालोर और सिरोही सहित राजस्थान के सभी जिलों में गायों और अन्य जानवरों में लंपी चर्म रोग का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे लाखों गायों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 10 लाख से अधिक गोवंश संक्रमित है, ऐसे में राज्य सरकार के स्तर पर लंपी संक्रमण को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना की जरूरत है, लेकिन सरकार ने गायों को भगवान भरोसे छोड़ रखा है. 

इलाज के अभाव में मवेशियों की हो रही है मौत

सतीश पूनिया ने कहा, 'लंपी संक्रमण से गायों को बचाने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर ना तो उचित उपचार की सुविधा है और ना ही राज्य सरकार गायों के टीकाकरण पर ध्यान दे रही है. ऐसे में लाखों गाय काल कवलित हो चुकी हैं, जिनके शवों के निस्तारण के लिए गहलोत सरकार जमीन भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है.'

मंकीपॉक्स से लेकर लंपी वायरस तक, इन गंभीर बीमारियों जूझ रहा देश, क्या कर रही हैं सरकारें?

लंपी वायरस.

Monkeypox: इन चार लक्षणों से समझिए कैसे आपके शरीर में फैल जाएगा मंकी पॉक्स

क्या है भारतीय जनता पार्टी की मांग?

भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि लंपी संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर सभी जिलों में विशेष दल गठित हों, पशुपालन विभाग में लंबित भर्तियां पूरी हों, पशुओं के लिए दवाईयों और टीकाकरण की उचित उपलब्धता हो और साथ ही समय पर इलाज मिले, जिससे गायों सहित सभी पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि जिन पशुपालकों एवं किसानों के पशुओं की संक्रमण से मौत हो गई, उनको राज्य सरकार आर्थिक संबल प्रदान करे, जिससे उन्हें आजीविका में मदद मिल सके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan Lumpy skin disease crisis creates major havoc for cows CM Ashok Gehlot on BJP Target
Short Title
Lumpy skin disease: लंपी वायरस निगल रहा राजस्थान में मवेशियों की जान 45,063
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लंपी स्किन रोग से लाखों गोवंश प्रभावित.
Caption

लंपी स्किन रोग से राजस्थान में लाखों गोवंश प्रभावित. 

Date updated
Date published
Home Title

लंपी वायरस निगल रहा राजस्थान में मवेशियों की जान 45,063, क्या कर रही है गहलोत सरकार?