डीएनए हिंदी: राजस्थान में शिक्षक की पिटाई से मारे गए दलित छात्र के मुद्दे पर सियासी पारा काफी तेजी से चढ़ा है. छात्र के परिजनों से मिलने के लिए निकले भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) राजस्थान के ही जोधपुर हवाई अड्डे (Jodhpur Airport) पर आज हिरासत में ले लिया गया वे एयरपोर्ट से निकल कर जालोर जा रहे थे.
पिछले दिनों शिक्षक द्वारा की गई छात्र की इस हत्या से कांग्रेस शासित राजस्थान में भारी गुस्सा और राजनीतिक विरोध शुरू हो गया है और राजनेता से लेकर आम जनता तक सीधे तौर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को ही निशाने पर ले रही है. इसमे सबसे अहम यह है कि छात्र को केवल इसलिए पीटा गया था क्योंकि कथित तौर पर उसने ऊंची जातियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन से पानी पी लिया था.
Congress को बड़ा झटका! दो दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
पिछले महीने की है घटना
यह घटना 20 जुलाई की थी जिसके बाद शिक्षक ने उस छात्र की निर्मम तरीके से पिटाई की थी जिसके चलते वह 9 साल का छात्र घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसका इलाज गुजरात के अहमदाबाद के एक अस्पताल में हो रहा था. इस घटना को लेकर पिछले दिनों लोगों का भयंकर आक्रोश देखने को मिला और इसके चलते पुलिस और प्रशासन के बीच झड़प तक हुई.
सरकार ने सभी डिवाइस के लिये एक ही चार्जर पर लिया बड़ा फैसला, जानें क्या हुआ ऐलान
शिक्षक के खिलाफ जारी है कार्रवाई
हालात यह तक बिगड़ गए थे कि पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. वहीं प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट तक पूरी तरह से बंद कर दिया था. गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जोधपुर में हिरासत में लिए गए भीम आर्मी चीफ, दलित बच्चे के परिजनों से मिलने जा रहे थे चंद्रशेखर