डीएनए हिन्दी: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यह घटना अजमेर जिले की है. यहां गांव के कुछ दबंगों द्वारा एक महिला को डायन बताकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह घटना अजमेर जिले से मसूदा थाने के नासुन गांव की है. यहां गांव के कुछ लोग एक महिला को कई दिनों डायन कहकर प्रताड़ित कर रहे थे. गांव वालों के अत्याचार के बाद महिला खेत में अलग झोपड़ी बनाकर रहने लगी.
Good Touch-Bad Touch समझा रही थी मां, बेटी ने किया ऐसा खुलासा कि गिरफ्तार हो गया रेपिस्ट टीचर
पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की सुबह कुछ लोग बोतल में पेट्रोल लेकर आए और मेरी झोपड़ी पर छिड़कर आग लगा दी. पीड़िता ने कहा कि उस वक्त मैं खाना खा रही थी. पीड़िता ने बताया कि इस घटना से मैं डर गई. जब मैंने बाहर निकल कर भागने की कोशिश की उन लोगों ने मुझे पकड़ लिया और जिंदा आग में फेंकने की कोशिश की.
Rajasthan: दलित युवक की बेरहमी से हत्या, गुप्तांग काटकर फेंका, गर्दन पर भी चोट
महिला का कहना है कि उन लोगों ने डंडे से वार कर मेरा दांत भी तोड़ दिया. मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग पाई. पीड़िता किसी तरह पूर्व सरपंच छोटूराम के पास पहुंची. बाद में छोटूराम के सहयोग से पीड़िता ने थाने मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने गांव के ही मोहनलाल, दुर्गालाल , पवन, श्यामा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान में महिला को डायन बता कर जिंदा जलाने की कोशिश, किसी तरह बची जान