डीएनए हिंदी: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 100 दिन पूरे हो गए हैं. कांग्रेस (Congress) की यह महत्वाकांक्षी यात्रा राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस के कई मतभेद सबके सामने ला रही है. रविवार को, जैसे ही राहुल गांधी ने दौसा से दिन का पैदल मार्च शुरू किया, सचिन पायलट के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ आई और लोग नारेबाजी कर लगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच चल रही गुटबंजी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई.
राहुल गांधी के सामने एक बार फिर चुनौती आ गई है कि कैसे गहलोत और पायलट खेमे की गुटबंदी खत्म की जाए. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि अब पार्टी में सबकुछ सामान्य हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को यह कहने के लिए एक और मौका मिल गया है कि पार्टी अपना आतंरिक कलह तक नहीं सुलझा पाई है.
India China Clash: चीन पर Rahul Gandhi के सवालों से भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, बोले, 'राहुल ने पार की सारी सीमाएं'
...जब राहुल गांधी के सामने लगे सचिन पायलट के समर्थन में नारे
समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लोग भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नारेबाजी करते कांग्रेस कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं. लोगों के हाथ में पार्टी का झंडा है. लोग बोल रहे हैं, 'सचिन पायलट जिंदाबाद. हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो.'
राजस्थान में नहीं सुलझी गहलोत-पायलट खेमे की जंग
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी अदावत है. सचिन पायलट सीएम बनना चाहते हैं वहीं अशोक गहलोत उन्हें गद्दार बताते रहे हैं. दोनों के बीच विवाद हमेशा पॉलिटिकल हेडलाइन बनते हैं. 2021 के बाद दोनों के बीच मनमुटाव ने राजस्थान कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumed from Kalakho, Dausa in Rajasthan this morning.
— ANI (@ANI) December 18, 2022
Some youths, participating in the yatra, were seen raising slogans of 'Sachin Pilot zindabad' and 'Hamara CM kaisa ho? Sachin Pilot jaisa ho.' pic.twitter.com/MHeEwE6u1b
India China Clash: राहुल गांधी बोले 'मोदी सरकार छिपा रही तवांग का सच, चीन कर रहा युद्ध की तैयारी'
क्या राहुल गांधी खेमेबाजी से परेशान हैं?
राहुल गांधी जानते हैं कि पायलट और गहलोत खेमा कभी एक नहीं हो सकता है.दोनों गुट के बीच अदावत चलेगी. यही वजह है कि शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि कांग्रेस तानाशाही या फासीवादी पद्धति पर चलने वाली पार्टी नहीं है. हम हमेशा बहस और चर्चा के लिए तैयार रहते हैं. हम विरोध बर्दाश्त करते हैं. यह केवल राजस्थान की स्थिति नहीं है. कांग्रेस में हर किसी को अपनी बात रखने का हक है. उन्हें डराया या बोलने से रोकना गलत है. असहमति से पार्टी को नुकसान नहीं होना चाहिए. मतलब साफ है कि राहुल गांधी जानते हैं कि यह तकरार अभी और चलेगी.
Tawang clash पर बोले Mallikarjun Kharge- 'मोदी सरकार की लाल आंख पर लगा चीनी चश्मा, संसद में बोलने की इजाजत नहीं'
राजस्थान पहुंच गई है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
सितंबर से अब तक राजस्थान आठवां राज्य है जहां कांग्रेस की यात्रा पहुंची है. कन्याकुमारी से कश्मीर कवर करने की यह महत्वाकांक्षी यात्रा 2024 के लोकसभा चुनावों को साधने की कोशिश है. भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश और कर्नाटक में मुश्किलों में घिरी थी. यहां एक विवाद एक फिल्मी गाने के इस्तेमाल को लेकर खड़ा किया गया था. आरोप यह भी लगे थे कि इसमें भारत विरोधी नारे लगाए गए थे. अब राजस्थान में कांग्रेस अंदरुनी कलह से जूझ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब राहुल गांधी के सामने लगे नारे- 'हमारा सीएम कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो,' देखें वीडियो