डीएनए हिन्दी: तमाम कोशिशों के बावजूद देश में धार्मिक कट्टरता बढ़ती जा रही है. धार्मिक आस्था, प्रतीक और आदर्श पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. ताजा मामला हैदराबाद का है. यहां के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का आरोप लगा है. उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
टी राजा सिंह हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं. हैदराबाद में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का एक शो था. उसी के विरोध में उन्होंने कहा कि मुनव्वर को सूअर का मांस खाना चाहिए. बाद में वह पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बोलने लगे थे.
पिछले कुछ सालों में देश में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान को लेकर कई बार बवाल मच चुका है. कई हत्याएं भी हुई हैं. आइए हम जानते हैं कि कब-कब और किसने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान दिया है.
यह भी पढ़ें, Prophet Row के बहाने पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ किया जहरीला ट्वीट
23 अगस्त 2022 को हैदराबाद पुलिस ने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने राजा सिंह को अरेस्ट भी किया है.
29 मई 2022 को बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एक न्यूज चैनल के शो में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई. उसके कुछ दिन बाद ही नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें, Aisha Muhammad: यहां से लीजिए पैगंबर मोहम्मद की पत्नी के बारे में पूरी जानकारी
इस मामले में बढ़ते विरोध-प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया था.
इसके पहले नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ हैदराबाद में पैगंबर मोहम्मद पर उनकी पु्स्तक 'मोहम्मद' में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई.
अप्रैल 2021 में दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक शख्स ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद इस शख्स पर मुकदमा दर्ज किया गया.
दिल्ली से सटे डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ भी पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के लिए मुकदमा दर्ज किया गया था. नरसिंहानंद ने अप्रैल 2021 में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जानें, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कब-कब की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियां