डीएनए हिन्दी: भारी बारिश कितना भयावह रूप ले लिया है इसका एक नमूना बुधवार को मध्य प्रदेश के नीमच में देखने को मिला. यहां एक गर्भवती महिला को जेसीबी की मदद से अस्पताल ले जाया गया. पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से जेसीबी की व्यवस्था की गई.
यह घटना नीमच जिले को रावतपुरा गांव की है. भारी बारिश की वजह से गांव का संपर्क टूट गया है. ऐसे में जब महिला को प्रसव पीड़ा उठा तो घर वालों ने स्थानीय प्रशासन से मदद मांग. प्रशासन ने जेसीबी की व्यवस्था करवाई. उसी की मदद महिला को अस्पताल तक पहुंचाया गया. हम वीडियो में देखते हैं कि कैसे ओवरफ्लो हो रहे पुलिया से जेसीबी की मदद से महिला को निकाला जा रहा है. यह दृश्य काफी डरावना है.
नीमच के बेसदा की रहने वाली गीता बाई प्रसव पीड़ा में पुलिया पर पानी होने की वजह से एंबुलेंस नदी के दूसरे पार नही जा सकी ऐसे में उन्हें जेसीबी में बिठाकर सुरक्षित नदी पार कराई गई, किनारे पहुंचने पर उन्हें एंबुलेंस से मनासा सरकारी अस्पताल भेजा गया @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/IJw91C2Yya
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 25, 2022
यह भी पढ़ें, MP में भारी बारिश, नर्मदा उफान पर, बांधों के गेट खोले गए, कई जिलों में अलर्ट
एनडीटीवी की में छपी खबरे के मुताबिक, नीमच में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट है. वर्तमान में भारी बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में यही हाल है. बाढ़ और बारिश के पानी से लोग परेशान हैं. नीमच में पिछले 48 घंटे में 4,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. साथ 2,100 लोगों को बाढ़ में डूबने से बचाया गया है.
मध्य प्रदेश के भोपाल में भारी बारिश ने पिछले कई सालों के रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी भोपाल और आसपास कि इलाकों में पानी जमा होने की वजह से बिजली सप्लाई भी काट दी गई थी.
मौसम विभाग का कहना है कि अभी नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों में भारी बारिश की आशंका है. यहां के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
इसी तरह की एक घटना रीवा जिले में भी हुई है. वहां बारिश और सड़के टूटने की वजह से एक महिला ने ऑटो में ही बच्चे को जन्म दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वीडियो देखें, बाढ़ में जेसीबी की मदद से गर्भवती महिला को ले जाया गया अस्पताल