डीएनए हिन्दी: दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण कुमार नेत्तारू (Praveen Kumar Nettaru) की हत्या के बाद कर्नाटक (Karnataka) में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. तनाव इतना बढ़ गया है कि अब सरकारें भी अपना कार्यक्रम रद्द करने लगी हैं. बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार और कैबिनेट के अन्य सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री ने इमर्जेंसी बैठक की थी.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि 'मैंने प्रवीण नेत्तारू के परिवार का कष्ट देखते हुए यह निर्णय लिया है. मेरी अंतरात्मा ने मुझे शोकग्रस्त मां और पत्नी को देखकर उत्सव मनाने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी भी दबाव में नहीं लिया गया है.'

बोम्मई ने कहा कि 'मैं उन लाखों कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं, जो बेंगलुरु के पड़ोसी शहर डोड्डाबल्लापुर में आयोजित भव्य समारोह में भाग लेने को तैयार थे. यह आसपास के जिलों में पार्टी की ताकत को प्रदर्शित करने एक मंच था, लेकिन मैंने समारोह को रद्द कर दिया है.'

यह भी पढ़ें, क्या 'सर तन से जुदा' के तहत हुई BJP नेता की हत्या? कर्नाटक में तनाव, पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया

प्रवीण नेत्तारू की हत्या को लेकर दक्षिण कन्नड़ जिले में हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है. बुधवार को प्रदर्शन कर रहे हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे बीजेपी नेताओं पर भी भड़क गए थे. प्रवीण के परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की कार को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया था. लोगों ने गाड़ियों के पहियों से हवा निकालने और उसे पलटने की भी कोशिश की. कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ बहस भी हुई थी.  नलिन कतील के साथ दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी सुनील कुमार, पुत्तुर से विधायक संजीवा मत्तनदूर और अन्य बीजेपी के नेता नेत्तारू के परिवार से मिलने और संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. 

वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) इस हत्याकांड में शामिल है. प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

गौरतलब है कि मंगलवार रात को बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीन नेत्तारू की बेल्लारे में उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे का रहने वाला नेत्तारू मंगलवार देर शाम को अपनी दुकान बंद करने के बाद घर जा रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. उसने बचकर भागने की कोशिश की लेकिन सिर पर वार किए जाने के कारण वह जमीन पर गिर गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ नेत्तारू को अस्पताल लेकर गई. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही प्रवीण की मौत हो गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
praveen nettaru murder case BJP youth leaders murder Bommai cancels his government anniversary programmes
Short Title
Praveen Nettaru Murder Case: कर्नाटक में तूल पकड़ता जा रहा प्रवीण हत्याकांड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Praveen nettaru
Caption

प्रवीण नेत्तारू

Date updated
Date published
Home Title

कर्नाटक में तूल पकड़ता जा रहा प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड, बोम्मई सरकार का कार्यक्रम रद्द