Matrimonial Site पर इंजीनियर बन दसवीं पास फंसाता था लड़कियां, यूपी पुलिस ने दबोचा बिहार का लुटेरा दूल्हा

डीएनए हिंदी: आप ने दिल्ली एनसीआर से लेकर हरियाणा में लुटेरी दुल्हनों (Bride) के किस्से खूब सुने होंगे. यूपी पुलिस ने ऐसे ही एक लुटेरे दूल्हे को गिरफ्तार किया है. यह मैट्रिमोनियल साइट्स (Matrimonial Site's) पर इंजीनियर बन लड़कियों को फंसाता था. आरोपी उनसे शादी कर दहेज लेकर कुछ ही दिन बाद शादी कर फरार हो जाता था. पुलिस गिरफ्त में आया लुटेरा दूल्हा पिछले एक साल से फरार चल रहा था. आरोपी को लखनऊ की आशियाना पुलिस ने गिरफ्त किया है.  

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार निवासी संजय सिंह उर्फ हरिओम दुबे दसवीं पास है. उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया हुआ है. इसमें उसने खुद को इंजीनियर बताया हुआ है. यहीं से आरोपी शादी करने की इच्छुक लड़कियों से पहले चैट और फिर मिलकर प्यार के जाल में फंसा लेता था. इसके बाद शादी भी कर लेता था. शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपी दहेज का सामान समेट कर फरार हो जाता था.आरोपी के खिलाफ प्रतापगढ़ से लेकर लखनऊ पुलिस को शिकायत मिली थी. धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी थी.​ पिछले एक साल से शातिर ठग फरार चल रहा था. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी संजय की तलाश में थी. इसी दौरान आरोपी संजय लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.  

प्रतापगढ़ की युवती से शादी कर माल लेकर हो गया था फरार

लुटेरे दूल्हे संजय के खिलाफ प्रतापगढ़ की रहने वाली एक युवती ने पिछले साल पुलिस को शिकायत दी थी. उसने बताया कि संजय से उसकी मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर हुई. यहां से दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और फिर शादी कर ली. शादी में युवती के पिता ने कार, कैश, गहने और सारा सामान दिया. शादी के कुछ दिन बाद ही संजय का व्यवहार बदल ​गया. वह और दहेज लाने का दबाव बनाने लगा. इसी के बाद संजय ने युवती से कहा कि चलो तुम्हें अपने घर लेकर चलता हूं, जो बिहार में है. युवती जाने की तैयारी में जुट गई. इस बीच ही आरोपी संजय फरार हो गया. आरोपी साथ में दहेज में मिली कार, कैश और गहने भी ले गया. 

पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा दूल्हा निकला दो बच्चों का बाप

पुलिस युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी. एक साल बाद आरोपी लुटेरा दूल्हा संजय सिंह उर्फ हरिओम दुबे पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले से शादी शुदा और दो बच्चों का पिता है. उसने और भी कई लड़कियों को मैट्रिमोनियल साइट से फंसाकर शादी कर दहेज का सामान लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी से अन्य पूछताछ करने के साथ ही इन सभी ठगी में उसकी पत्नी की भूमिका जांच रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
up police caught the robber groom make fake profile on matrimonial and trap girls
Short Title
मैट्रिमोनियल साइट पर इंजीनियर बन दसवीं पास फंसाता था लड़कियां, यूपी पुलिस ने दबो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Demo Pic

Comments

Permalink

मैट्रिमोनियल साइट पर इंजीनियर बन दसवीं पास फंसाता था लड़कियां, यूपी पुलिस ने दबोचा बिहार का लूटेरा दूल्हा

Date updated
Date published
Home Title

इंजीनियर बन लड़कियों को फंसाता था दसवीं पास, पुलिस ने दबोचा बिहार का लुटेरा दूल्हा