डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की ही तर्ज पर बिहार पुलिस को एक घर पर बुलडोजर चलाना भारी पड़ गया. पटना हाईकोर्ट जज (Patna High Court Judge) ने पुलिस प्रशासन की बिलडोजर कार्रवाई पर क्लास लगा दी. साथ ही परिवार को मुआवजे के रूप में पांच पांच लाख देने का आदेश दिया है. जज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जज इंस्पेक्टर और सीओ को फटकार लगाते हुए बोल रहे हैं कि क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा है. आप किसका प्रतिनिधित्व करते हैं तमाशा बना दिया है. किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे. ऐसा है तो आप कोर्ट सिविल को बंद कर दीजिए.
दरअसल पूरा मामला पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घर को अवैध अतिक्रमण बताकर बिलडोजर चलवा दिया. मकान मालिक के खिलाफ भू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया. इस शिकायत को लेकर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पटना हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई की. लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो भी सामने आया है.
जज ने पुलिस प्रशासन के अफसरों पर लगाई फटकार
हाईकोर्ट जज ने मामले की सुनवाई शुरू करते ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर जज नाराज हो गए. उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने के साथ ही पुलिस और प्रशासन पर भूमाफियाओं से रिश्वत लेने की बात कही. जज ने कहा कि पुलिस ने खुद ही पीड़ित के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. जब सारे फैसले थाने में ही करने हैं तो सिविल कोर्ट को बंद करवा दीजिए. जज पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर खासा नाराज हुए, उनके इस नाराजगी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जज ने कहा कि जिन्होंने घर तोड़ा है, अब वही घर बनवाकर देंगे. जज ने पीड़ित से कहा कि सीओ से लेकर एसएचओ तक सभी की जेब से आपको पांच पांच लाख रुपये मकान तोड़ने का मुआवजा दिलवाएंगे.
जज साहब को लाखो सलाम 🙌
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 3, 2022
Bulldozer Baba को ये वीडियो दिखाया जाए.. pic.twitter.com/Zl0DONTSIu
जज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पटना हाईकोर्ट जज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जज ने पुलिस और प्रशासन पर फटकार लगाते हुए कहा कि क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा, ऐसा कौन पावर फुल आदमी है, जिसका मकान आप ने बुलडोजर लेकर तोड़ दिया, तमाशा बना दिया कि किसी का भी घर बुलडोजर तोड़ दो. जज ने आदेश में कहा कि इस मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने रिश्वत लिया है. उन्होंने पुलिस से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर फटकार लगाई है. उनके इस वीडिया को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लोग शेयर और कमेंट कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बुलडोजर चलाने पर नाराज हुए जज, इंस्पेक्टर और सीओ पर लगाया 5 लाख का जुर्माना, वायरल हुआ वीडियो