डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पिछले 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा थी. इस बार किसी भी प्रकार की हिंसा न हो इसकी पूरी तैयारी की गई है. पूरे प्रदेश में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिल रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती 17 जून को जुमे की नमाज को लेकर है. यूपी के शहरों में हालात खराब न हों इसको लेकर पहले ही तैयारी की गई है. किसी भी तरह की हिंसा या उपद्रव न हो इसको लेकर पुलिस रणनीति बनाने में जुटी है. ध्यान रहे कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, कानपुर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, मुरादाबाद, अंबेडकर नगर सहित कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था. इस प्रदर्शन में कई पुलिस वाले भी घायल हुए थे.
पैगंबर विवाद: क्या विदेशी फंडिंग से हुई कानपुर हिंसा? पुलिस को मिले सबूत
यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि शुक्रवार की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं से संपर्क हुआ है और उनका सहयोग भी मिल रहा है. बरेली में भी एक प्रदर्शन प्रस्तावित था, जिसकी तिथि आगे कर दी गई है. उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं और शांतिप्रिय लोगों के साथ पुलिस की बैठक भी हुई है. जिसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.
संभल में धारा 144
जुमे की नमाज को लेकर संभल में पुलिस हाई अलर्ट है. संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया शुक्रवार को जुमे की नमाज के मौके पर किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. जिले में धारा 144 लागू है, इसलिए किसी भी स्थान पर 4 से अधिक लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा.
Nupur Sharma Controversy: आखिर खाड़ी देशों को भारत क्यों नहीं कर सकता है इग्नोर, जानें वजह
कानपुर में ड्रोन से रखी जाएगी नजर
10 जून के सर्वाधिक हिंसाग्रस्त जिलों में एक कानपुर में पुलिस ने जुमे की नमाज से पहले अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. इस बार संवेदनशील इलाकों पर 8 ड्रोन कैमरों की नजर रहेगी, जबकि 28 जगहों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. दादा मियां चौराहा, हलीम चौराहा, सद्भावना चौराहा समेत 6 संवेदनशील जगहों पर खास नजर रखी जाएगी.
प्रयागराज में सुरक्षा के खास इंतजाम
प्रयागराज के अटाला इलाके में पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है. पुलिस इस बार ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
हिंसा के बाद एक्शन में CM योगी, शाम 6.30 बजे बुलाई हाई लेवल मीटिंग
फिरोजाबाद में तैनात होंगे 2,000 जवान
यूपी के फिरोजाबाद में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने की पूरी तैयारी कर रखी है. पीएसी के 2,000 जवान चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कल जुमा, उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट पर पुलिस, ड्रोन से रखी जा रही नजर