डीएनए हिन्दी: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान की आग अब बिहार भी पहुंच गई है. राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर हमला किया गया है. यहां मोबाइल पर एक युवक द्वारा नूपुर शर्मा का वीडियो (Nupur Sharma Video) देखने की वजह से उस पर चाकू से हमला कर दिया गया है. युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है. यह घटना 3 दिन पहले 16 जुलाई की बताई जा रही है.
यह घटना सीतामढ़ी जिले के नानपुर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ित अंकित झा पान खाने के लिए नानपुर आया हुआ था. अंकित का कहना है कि उसने अपने फोन में नूपुर शर्मा का स्टेटस लगाया था और उसे देख रहा था. इसी बीच 5 लोग आ गए और कहने लगे कि क्या तुम नूपुर शर्मा के समर्थक हो. जैसे ही अंकित ने हां कहा, वैसे उन लोगों ने चाकू से हमला बोल दिया.
सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा को वीडियो देखने पर विवाद LIVE#NupurSharma #Bihar #Biharnews https://t.co/cUJjry1om2
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) July 19, 2022
इस संबध में युवक के पिता और घायल अंकित ने बयान भी दिया है. अंकित के पिता कहना है कि पुलिस ने एफआईआर से नूपुर का नाम हटा दिया है.
यह भी पढ़ें, हैवानियत: बिहार में बेटी के सामने मां से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर आंखें फोड़ीं
अंकित के पिता ने एफआईआर में कहा है कि नानपुर के गुलाब रब्बानी, मोहम्मद नेहाल, मोहम्मद हेलाल, मोहम्मद बेलाल सहित पांच लोगों ने अंकित पर हमला किया. मनोज झा का आरोप है कि पुलिस एफआईआर दर्ज करने तक को तैयार नहीं थी. पुलिस ने नूपुर शर्मा का नाम हटाने के बाद एफआईआर दर्ज की. मनोज झा ने अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है.
यह भी पढ़ें, '...सर तन से जुदा', जानें, कहां से आया यह नारा और कैसे पूरे भारत में फैल गया
पुलिस ने इस मामले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों और पीड़ित के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने नूपुर शर्मा के जुड़े किसी भी विवाद से इनकार किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बिहार में युवक देख रहा था नूपुर शर्मा का वीडियो, चाकू से ताबड़तोड़ हमला