डीएनए हिन्दी: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के आरोप में नोएडा (Noida), फरीदाबाद (Faridabad), गुरुग्राम (Gurugram) के प्राइवेट हॉस्पिटलों में छापेमारी की. हालांकि, आईटी डिपार्टमेंट की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
जिन अस्पतालों में छापेमारी चल रही है उनमें मेट्रो हॉस्पिटल (Metro Hospital), एसएसबी हॉस्पिटल, एकॉर्ड हॉस्पिटल और सर्वोदय हॉस्पिटल शामिल हैं. नोएडा के सेक्टर 12 में मेट्रो हॉस्पिटल में इनकम टैक्स के अधिकारियों का तलाशी अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि ये सभी अस्पताल मेट्रो ग्रुप से जुड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक, 20 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स डिमार्टमेंट की कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें, OYO Hotel के डस्टबिन में मिला 4 महीने का भ्रूण, जांच में जुटी नोएडा पुलिस
Income Tax department conducting searches at Metro Group of Hospitals. More than 20 premises are covered in search. Searches underway at Noida, Gurugram, Faridabad and other premises: Sources pic.twitter.com/PIZ6w2G9zr
— ANI (@ANI) July 27, 2022
बताया जा रहा है कि प्रत्येक अस्पताल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 14 से 15 अधिकारी मौजूद हैं. इन अस्पतालों के पिछले 3 साल के लेन-देन की जांच कर रहे हैं. कारोबारी सौदों से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अधिकारियों की सहायता के लिए लोकल पुलिस की टीम भी अस्पताल में मौजूद है.
नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी#MetroHospital #IncomeTaxDepartment pic.twitter.com/eFJcsXTmhq
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 27, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टैक्स चोरी मामले में मेट्रो हॉस्पिटल में इनकम टैक्स का छापा