डीएनए हिन्दी: भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला. दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर तंज कसे. दोनों पार्टियां न्यूयार्क टाइम्स (The New York Times) और खलीज टाइम्स (The Khaleej Times) में दिल्ली के एजुकेशन मॉडल पर छपी खबर को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर रहीं.
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि आप (बीजेपी) अपने पैसा और पावर का इस्तेमाल करें. अगर आपको लगता है कि पैसे से न्यूयॉर्क टाइम्स में खबरें छपती हैं तो आप भी एक लेख प्रकाशित करवाने की कोशिश करें. उन्होंने बीजेपी के आरोपों पर बचाव करते हुए कहा कि खलीज टाइम्स में छपी खबर न्यूयॉर्क टाइम्स से कॉपी की गई है. इसके लिए न्यूयॉर्क टाइम्स को क्रेडिट भी दी गई है. उन्होंने साफ-साफ कहा, इस लेख को छपवाने दिल्ली सरकार का कोई हाथ नहीं है.
आम आदमी पार्टी के नेताओं का जवाब उस वक्त आया जब केद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी और बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय द्वारा इस लेख के लिए आप सरकार द्वारा पैसे दिए जाने की बात कही गई.
It's laughable. No news of any BJP leader was ever printed there. BJP calls itself the biggest party in the world. It's the richest political party. They should appear on New York Times' front page daily if someone can buy them: AAP MP Raghav Chadha on BJP's Kapil Mishra's tweet pic.twitter.com/lbqmHBZHqS
— ANI (@ANI) August 19, 2022
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी बीजेपी के सारे आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सबसे अमीर पार्टी है. बीजेपी नेता की कोई भी खबर न्यूयॉर्क टाइम्स में कभी नहीं छपी. अगर पैसे से न्यूयॉर्क टाइम्स में खबरें छपतीं तो बीजेपी को वहां हर रोज पहले पन्ने पर आना चाहिए था.
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स के लेख एक जैसे हैं. एक-एक शब्द तक मिलते हैं. एक ही आदमी द्वारा लिखे गए हैं. तस्वीरें भी एक हैं (वह भी एक निजी स्कूल की). पेड प्रमोशन के मामले में अरविंद केजरीवाल का सानी नहीं है.
How is it that New York Times and Khaleej Times carry exactly the same article, word by word, authored by the same person, same pictures (that too of a private school) on Delhi’s non existent education model?
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 19, 2022
Arvind Kejriwal’s best defence is nothing but paid promotion… pic.twitter.com/M3z3ZpmsKX
मालवीय ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में हम अरविंद केजरीवाल को यह कहते हुए सुनते हैं कि अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश है और न्यूयॉर्क टाइम्स वहां का सबसे बड़ा अखबार. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपना बहुत मुश्किल है.
NYT & Khaleej Times have exact same articles printed with exact same works, same pics and guess what same writer.
— Punit Agarwal 🇮🇳 (@Punitspeaks) August 19, 2022
This is not news @ArvindKejriwal . This is called paid advertising. #ManishSisodia will have to go where he deserves to be. That is jail. pic.twitter.com/W9vuuwKJBh
केंद्रीय मंत्री और नई दिल्ली की सांसद मिनाक्षी लेखी ने कहा है कि केजरीवाल खुद स्वीकार करते हैं कि न्यूयॉर्क टाइम्स में समाचार प्रकाशित करवाना आसान नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में केजरीवाल से पूछा है कि आप कब तक विज्ञापनों पर जनता का पैसा खर्च करेंगे? उन्होंने केजरीवाल के लिए तंज भरे लहजे में लिखा है कि चीफ मिनिस्टर या फिर चीफ विज्ञापनकर्ता?
यह भी पढ़ें, 'दाना डालकर फंसाते हैं केजरीवाल', 'रेवड़ी कल्चर' को लेकर दिल्ली के CM पर बीजेपी का हमला
बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर उस वक्त हमलावर हुई है जब शुक्रवार की सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जुड़े कई ठिकानों पर एक्साइज पॉलिसी को लेकर छापेमारी की गई.
दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के छापे ऊपर (बीजेपी नेतृत्व) से मिले आदेश के बाद हुए हैं. जिन्हें सीबीआई रिपोर्ट करती है. उन्होंने शिक्षा मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया के काम की सहाहना की. साथ ही कहा कि वह दुनिया बेहतरीन शिक्षा मंत्रियों में से एक हैं.
ध्यान रहे कि केजरीवाल की नजर इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है. इन दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. साथ ही उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भी तैयारी भी शुरू कर दी है.
वहीं दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी में अनियमिताओं और करप्शन की जांच की सिफारिश के एक महीने बाद सिसोदिया के ठिकानों पर छापे मारे गए. सीबीआई ने इस मामले में मनीष सिसोदिया और पूर्व एक्साइज कमिश्नर आर गोपी कृष्ण के साथ-साथ कई और लोगों को आरोपी बनाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NYT की खबर पर दिल्ली में छिड़ी 'सियासी जंग', पढ़ें, एक-दूसरे पर क्या आरोप लगा रही हैं BJP और AAP