डीएनए हिन्दी: भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला. दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर तंज कसे. दोनों पार्टियां न्यूयार्क टाइम्स (The New York Times) और खलीज टाइम्स (The Khaleej Times) में दिल्ली के एजुकेशन मॉडल पर छपी खबर को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर रहीं.

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि आप (बीजेपी) अपने पैसा और पावर का इस्तेमाल करें. अगर आपको लगता है कि पैसे से न्यूयॉर्क टाइम्स में खबरें छपती हैं तो आप भी एक लेख प्रकाशित करवाने की कोशिश करें. उन्होंने बीजेपी के आरोपों पर बचाव करते हुए कहा कि खलीज टाइम्स में छपी खबर न्यूयॉर्क टाइम्स से कॉपी की गई है. इसके लिए न्यूयॉर्क टाइम्स को क्रेडिट भी दी गई है. उन्होंने साफ-साफ कहा, इस लेख को छपवाने दिल्ली सरकार का कोई हाथ नहीं है.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का जवाब उस वक्त आया जब केद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी और बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय द्वारा इस लेख के लिए आप सरकार द्वारा पैसे दिए जाने की बात कही गई.

आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी बीजेपी के सारे आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सबसे अमीर पार्टी है. बीजेपी नेता की कोई भी खबर न्यूयॉर्क टाइम्स में कभी नहीं छपी. अगर पैसे से न्यूयॉर्क टाइम्स में खबरें छपतीं तो बीजेपी को वहां हर रोज पहले पन्ने पर आना चाहिए था.

यह भी पढ़ें, CBI की छापेमारी, ईडी भी कर रही तैयारी! क्या मनीष सिसोदिया का भी सत्येंद्र जैसा होगा हाल?

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स के लेख एक जैसे हैं. एक-एक शब्द तक मिलते हैं. एक ही आदमी द्वारा लिखे गए हैं. तस्वीरें भी एक हैं (वह भी एक निजी स्कूल की). पेड प्रमोशन के मामले में अरविंद केजरीवाल का सानी नहीं है.

मालवीय ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में हम अरविंद केजरीवाल को यह कहते हुए सुनते हैं कि अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश है और न्यूयॉर्क टाइम्स वहां का सबसे बड़ा अखबार.  न्यूयॉर्क टाइम्स  में छपना बहुत मुश्किल है.

केंद्रीय मंत्री और नई दिल्ली की सांसद मिनाक्षी लेखी ने कहा है कि केजरीवाल खुद स्वीकार करते हैं कि न्यूयॉर्क टाइम्स  में समाचार प्रकाशित करवाना आसान नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में केजरीवाल से पूछा है कि आप कब तक विज्ञापनों पर जनता का पैसा खर्च करेंगे? उन्होंने केजरीवाल के लिए तंज भरे लहजे में लिखा है कि चीफ मिनिस्टर या फिर चीफ विज्ञापनकर्ता?

यह भी पढ़ें, 'दाना डालकर फंसाते हैं केजरीवाल', 'रेवड़ी कल्चर' को लेकर दिल्ली के CM पर बीजेपी का हमला

बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर उस वक्त हमलावर हुई है जब शुक्रवार की सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जुड़े कई ठिकानों पर एक्साइज पॉलिसी को लेकर छापेमारी की गई.

दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के छापे ऊपर (बीजेपी नेतृत्व) से मिले आदेश के बाद हुए हैं. जिन्हें सीबीआई रिपोर्ट करती है. उन्होंने शिक्षा मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया के काम की सहाहना की. साथ ही कहा कि वह दुनिया बेहतरीन शिक्षा मंत्रियों में से एक हैं.

ध्यान रहे कि केजरीवाल की नजर इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है. इन दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. साथ ही उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भी तैयारी भी शुरू कर दी है.

वहीं दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी में अनियमिताओं और करप्शन की जांच की सिफारिश के एक महीने बाद सिसोदिया के ठिकानों पर छापे मारे गए. सीबीआई ने इस मामले में मनीष सिसोदिया और पूर्व एक्साइज कमिश्नर आर गोपी कृष्ण के साथ-साथ कई और लोगों को आरोपी बनाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
The New York Times News Bharatiya Janata Party Vs Aam Aadmi Party
Short Title
NYT की खबर पर दिल्ली में छिड़ी 'सियासी जंग', पढ़ें, एक-दूसरे पर क्या आरोप लगा रह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
new york times
Caption

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी दिल्ली की खबर

Date updated
Date published
Home Title

NYT की खबर पर दिल्ली में छिड़ी 'सियासी जंग', पढ़ें, एक-दूसरे पर क्या आरोप लगा रही हैं BJP और AAP