डीएनए हिंदी: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के भाई नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने मेरठ में आयोजित किसान पंचायत में कहा कि कुछ लोग टिकैत परिवार को विकास दुबे (Vikas Dubey) का परिवार बनाना चाहते हैं. नरेश टिकैत ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि हम जिंदा लोगों में आग लगा देंगे. नरेश टिकैत ने अपने भाई राकेश टिकैत पर कर्नाटक में हुए हमले का भी जिक्र किया.

सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेश टिकैत अपने परिवार का बचाव कर रहे हैं. दरअसल, पश्चिमी यूपी में ट्यूबवेल पर बिजली के मीटर लगाए जाने के विरोध में सोमवार को किसानों को गुस्सा फूट पड़ा. ये किसान बिजली के मीटर उखाड़ लाए और नरेश टिकैत के नेतृत्व में मेरठ के ऊर्जा भवन का घेराव कर दिया. इस दौरान सैकड़ों किसानों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: भावुक हुए उद्धव ठाकरे! बागी विधायकों को कहा भाई और बहन

मेरठ के ऊर्जा भवन में किया गया धरना
अधिकारियों से बातचीत के बाद आश्वासन दिया गया कि उनकी बात को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. भरोसा दिलाए जाने के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया. किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. इस मौके पर कई किसानों ने ऊर्जा भवन में ही तंबू लगा दिए. 

यह भी पढ़ें- Eknath Shinde का दावा- हमारे पास है 50 विधायकों का समर्थन, किसी को जबरन नहीं बुलाया

जब किसान के धरने में शामिल होने के लिए नरेश टिकैत पहुंचे तो उन्होंने अलग ही बातें कह डालीं. नरेश टिकैत ने कहा, 'सरकार ने हमें अपने निशाने पर लिया है. इनकी जुबान काबू में नहीं आ रही है. हमारे खिलाफ रिपोर्ट तो करके देखो, हम कह रहे हैं कि हम जिंदों में आग लगा देंगे. हमें विकास दुबे का परिवार मत समझना.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
naresh tikait says do no underestimate tikait family like vikas dubey
Short Title
Naresh Tikait ने दी धमकी- जिंदा ही आग लगा देंगे, विकास दुबे मत समझना
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नरेश टिकैत ने दी धमकी
Caption

नरेश टिकैत ने दी धमकी

Date updated
Date published
Home Title

Naresh Tikait ने दी धमकी- जिंदा ही आग लगा देंगे, टिकैत परिवार को विकास दुबे मत समझना