डीएनए हिन्दी: बिहार (Bihar) की राजनीति में बाहुबलियों का बोलबाला हमेशा से रहा है. सिवान (Siwan) की धरती से भी एक से बढ़कर एक बाहुबली निकले हैं. उन्हीं में से एक बाहुबली थे मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin). जब तक जिंदा रहे सिवान की राजनीति उनके ईर्द-गिर्द घुमती रही. कहा जाता है कि सिवान में अगर किसी का हुक्म चलता था तो वह शहाबुद्दीन का. 

राजद के साथ शहाबुद्दीन की रिश्ता पुराना रहा. शुरू से ही वह लालू यादव के वफादार रहे. कई समय वह लालू यादव के लिए संकट मोचक बन कर उभरे. सिवान में राजद के परंपरागत MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण का एक ही चेहरा था, वह था मोहम्मद शहाबुद्दीन. अब शहाबुद्दीन इस दुनिया में नहीं रहे तो सिवान की राजनीति भी करवट बदलती दिख रही है.

यह भी पढ़ें, RJD की बढ़ती ताकत से डर गई है भाजपा? बार-बार पटना आ रहे हैं बीजेपी के दिग्गज

वैसे तो सिवान और उसके आसपास के जिलों में शहाबुद्दीन के दुश्मनों की कमी नहीं रही. इन्हीं में उनके एक परंपरागत दुश्मन हैं रईस खान. कुछ दिन पहले ही एमएलसी चुनाव के दौरान रईस खान पर जानलेवा हमला हुआ था. उसमें रईस तो बच गए थे लेकिन उनका एक सहयोगी मारा गया था. उस दौरान रईस खान शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और उनके समर्थकों पर इस हमले का आरोप लगाया था. 

raees khan

बुधवार की रात सिवान के उभरते बाहुबली रईस खान की आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गरम हो गया है. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. अब कहा जा रहा है कि सिवान में MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण का नया चेहरा हो सकते हैं रईस खान. सिवान की राजनीति के जानकारों का कहना है कि रईस खान अपराध के साथ-साथ राजनीति में भी इस क्षेत्र में अपना कब्जा जमाने में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें, 25 दिन से नहीं हुई कैबिनेट मीटिंग, क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?

ध्यान रहे कि अभी कुछ दिन पहले ही मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा था कि वह फिलहाल किसी राजनीतिक दल से जुड़ी नहीं हैं. वह अभी न्यूट्रल हैं. हिना शहाब के इसी बयान के बाद रईस खान ने मौके का फायदा उठाया है और उसने लालू परिवार से नजदिकियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं. लालू के बड़े लाल तेज प्रताप के साथ उनकी मुलाकात सार्वजनिक होने के बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि रईस खान जल्द ही राजद का दामन थाम सकते हैं.

गौरतलब है कि लंबे से समय से सिवान पर एनडीए का कब्जा है. ऐसे में रईस खान की नजर सिवान संसदीय क्षेत्र पर है. वह आरजेडी के टिकट पर सिवान से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

अगर सूत्रों की मानें तो मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद लालू परिवार ने उनकी पत्नी और बेटे से दूरियां बना लीं. शहाबुद्दीन समर्थकों का कहना है कि लालू परिवार मुश्किल वक्त में शहाबुद्दीन परिवार के साथ खड़ा नहीं दिखा. हालांकि, तेजस्वी ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलकर गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन उसका खास फायदा नहीं दिखा. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि शहाबुद्दीन की पत्नी अब जेडीयू का दामन थाम सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mohammad shahabuddin Raees Khan Will Be The Poster Boy Of RJD in Siwan
Short Title
शहाबुद्दीन परिवार से दूरियां बना रहा RJD, रईस खान थाम सकते हैं 'लालटेन'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raees khan
Caption

मोहम्मद शहाबुद्दीन, लालू यादव और रईस खान

Date updated
Date published
Home Title

शहाबुद्दीन परिवार से दूरियां बना रहा RJD, रईस खान थाम सकते हैं 'लालटेन'