डीएनए हिन्दी: मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एन शशिकुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद फाजिल (Mohammad Fazil) की हत्या के 6 आरोपियों को अरेस्ट करने की बात बताई थी. बुधवार को इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मोहम्मद फाजिल की हत्यारों से पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच में पुलिस को पता चला है कि 23 साल के फाजिल की हत्या दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू (Praveen Nettaru) की हत्या का बदला था. 

ध्यान रहे कि 28 जुलाई को दिनदहाड़े मोहम्मद फाजिल की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों और एक गाड़ी मुहैया कराने वाले को अरेस्ट किया है. सभी आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने फाजिल को इसलिए मारा क्योंकि वे प्रवीण की हत्या का बदला लेना चाहते थे. ध्यान रहे कि दक्षिण कन्नड़ जिले में 26 जुलाई को प्रवीण की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सुहास शेट्टी (29), मोहन (26), गिरिधर (23), अभिषेक (21), श्रीनिवास (23) और दीक्षित (21) को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें, CM बसवराज बोम्मई पहुंचे प्रवीण के घर, इधर मंगलुरु में मुस्लिम युवक की हत्या

पुलिस ने बताया कि सुहास शेट्टी बजरंग दल की गोरक्षा इकाई का सदस्य था. उसके खिलाफ हत्या के एक आरोप सामने आने के बाद उसे 2020 में निष्कासित कर दिया गया था. अन्य पांच लोगों के भी हिंदुत्व संगठनों से संबंध हैं और पुलिस इस मोर्चे पर जानकारी जुटा रही है. 

कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा था कि पुलिस विभाग ने फाजिल की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. कर्नाटक पुलिस विभाग ने घोषणा की है कि सांप्रदायिक ताकतों और असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए कई जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें, प्रवीण की हत्या के बाद तेजस्वी सूर्या का विवादित बयान, मचा सियासी बवाल

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन 6 आरोपियों ने मीटिंग करके फैसला लिया था कि उनका टारगेट कौन होगा. उन्होंने 5-6 टारगेट पर चर्चा की. इसके बाद सर्वसम्मति से तय हुआ कि फाजिल को मारना सबसे आसान है. इसके बाद ही इन लोगों ने फाजिल को ट्रैक करना शुरू कर दिया था और मौका मिलते ही उसे मौत के घाट उतार दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Mohammad Fazil targeted by 6 people after BJP youth leader murder
Short Title
बीजेपी नेता प्रवीण की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया फाजिल का कत्ल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
praveen nettaru and fazil
Caption

प्रवीण नेत्तारू और मोहम्मद फाजिल

Date updated
Date published
Home Title

बीजेपी नेता प्रवीण की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था फाजिल का कत्ल