डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तेज गर्मी पड़ रही है और लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. 

What Is Yellow Alert
आपने अक्सर खबरों में मौसम के साथ जारी होने वाले अलर्ट के बारे में सुना होगा. बहुत से लोग इन अलर्ट की बारीकियों को नहीं समझते हैं. मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावित मात्रा को देखते हुए अलग-अलग अलर्ट जारी किए जाते हैं. इनमें से येलो अलर्ट जब जारी किया जाता है तो वह मौसम में मामूली बदलाव का संकेत होता है और इसे खतरे की पहली घंटी समझ सकते हैं. हल्की बारिश के लिए  येलो अलर्ट जारी किया जाता है. यह लोगों को बदलाव के लिए सचेत करने का शुरुआती बिंदु है. 

ऑरेंज अलर्ट खतरे की दूसरी घंटी होती है जिसका मतलब होता है कि बारिश तेज हो सकती है और लोगों को सामान्य से ज्यादा मुश्किल होगी जबकि रेड अलर्ट मुश्किल परिस्थितियों के लिए चेतावनी होता है. 

यह भी पढ़ें: पिता की पिटाई का 7 महीने बाद लिया बदला, सजा देख रूह कांप जाएगी

तेज गर्मी से दिल्लीवालों को मिलेगी राहत 
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. इस दौरान दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गर्मी से परेशान लोगों को भी थोड़ी राहत मिलेगी और आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास रह सकता है. 

मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई तक मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तामपान 32 डिग्री तक रहेगा और गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. 24 जुलाई से बारिश कुछ हल्की हो जाएगी और 25 जुलाई को तापमान फिर 35 डिग्री के आसपास रह सकता है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरने से 5 की मौत और 7 घायल, कई अब भी मलबे में दबे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Moderate to heavy rain expected in Delhi today yellow alert issued know details 
Short Title
दिल्ली में आज बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें क्या है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फाइल फोटो
Caption

फाइल फोटो

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में आज बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें क्या है यह अलर्ट