डीएनए हिन्दी: दिल्ली पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक मॉडल और उसके दोस्त को करीब 1 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास ड्रग्स की सप्लाई करते थे. 25 साल के शुभम मल्होत्रा और उसकी 27 साल की दोस्त कीर्ति हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाकर दिल्ली में बेचते थे.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि हमें यह सूचना मिली की कुछ लोग दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें, Mumbai में पकड़ी गई 362 करोड़ रुपये की हेरोइन, जानिए क्या है इसका दुबई कनेक्शन
पुलिस ने बताया कि शुभम और उसकी दोस्त कीर्ति हिमाचल से कार से ड्रग्स लाते थे. एक मजेदार बात सामने आई है. पुलिस की जांच के बाद से बचने के लिए कीर्ति तकिए का इस्तेमाल करती थी और प्रेग्नेंट होने का नाटक करती थी.
क्राइम ब्रांच को इस बार सूचना मिली की शुभम 12 जुलाई से हिमाचल में है.जब वह लौट रहे थे तो दिल्ली पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए सिंघु बॉर्डर पर जाल बिछाया. हालांकि, दोनों वहां से पुलिस की नजरों के बचकर भागने में सफल हो गए. लेकिन, पुलिस ने पीछा किया और दिल्ली के गुप्ता चौक पर दोनों को पकड़ने में कामयाबी हालिस की. पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
1 करोड़ के ड्रग्स के साथ मॉडल अरेस्ट, दिल्ली यूनिवर्सिटी में करता था सप्लाई