डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके (DMK) अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने राज्य के पार्टी प्रतिनिधियों को नियमों के पालन की चेतावनी दी है. उन्होंने स्थानीय निकायों के पार्टी प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रतिनिधियों से उम्मीद की जाती है कि वह सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करें. साथ ही, किसी भी तरह अनुशासनहीनता और अनियमितता से दूर रहने का निर्देश देते हुए डीएमके सुप्रीमो ने कहा कि अगर पार्टी प्रतिनिधि ऐसा नहीं करते हैं तो मजबूरन उन्हें तानाशाह बनना पड़ेगा.

Stalin ने पार्टी प्रतिनिधियों को दी चेतावनी
एमके स्टालिन ने शहरी स्थानीय निकायों के पार्टी प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे कुछ दोस्त कहते हैं कि मैं बहुत लोकतांत्रिक हो गया है. सबको स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि अगर आपकी तरफ से अनुशासनहीनता और अनियमितता बरती जाती है तो मैं तानाशाह बन जाऊंगा.

स्टालिन ने प्रदेश में अपनी सरकार बनने पर कहा कि यह दशकों की कठोर तपस्या का परिणाम है. हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इसके लिए दिन-रात मेहनत की है. ग्रामीण और जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा सत्ता है. उन्होंने स्थानीय चुनाव को लोकतंत्र का अहम हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता के लिए बड़ी जिम्मेदारी की शुरुआत यहीं से होती है. 

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई जारी, मुस्लिम पक्ष के वकील रख रहे अपनी दलीलें

महिला प्रतिनिधियों से बोले, पति को ना सौंपे जिम्मेदारी 
तमिलनाडु के सीएम ने इस मौके पर खास तौर पर महिला प्रतिनिधियों से बात की है. उन्होंने कहा कि निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों से कहना चाहता हूं कि वह स्वंतंत्र तौर पर बिना किसी दबाव के काम करें. उन्होंने खास तौर पर निर्देश दिया कि महिला प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियां और अधिकार अपने पतियों को ना सौंपे.

स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को कानून, निष्पक्षता और न्याय के सिद्धांतों का पालन करने का संदेश देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं चेतावनी देता हूं कि इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. केवल पार्टी की ओर से कार्रवाई नहीं की जाएगी बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Shameful : भाई ने किया 13 साल की बहन का रेप, सदमे में कुछ बोल ही नहीं पाई बच्ची

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MK Stalin said if malpractices increased i shall be turned in to dictator
Short Title
बहुत लोकतांत्रिक हो गया हूं, तानाशाह बनने पर मजबूर न करें: स्टालिन
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एमके स्टालिन
Caption

एमके स्टालिन

Date updated
Date published
Home Title

सीएम स्टालिन की चेतावनी, बहुत लोकतांत्रिक हो गया हूं, तानाशाह बनने पर मजबूर न करें