डीएनए हिंदी: पुलिस (Police) जनता की रक्षक होती है. अगर यही पुलिस भक्षक बन जाए तो जनता कहां जाए. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले से सामने आया है. प्रतापगढ़ के महेशगंज थाने में तैनात एक दारोगा ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर कानून व्यवस्था से ही भरोसा उठ जाए. आरोप है कि महेशगंज थाने में तैनात एक दारोगा ने एक किशोरी को थाने में बुलाकर जबरन शराब पिलाई और फिर उससे दुष्कर्म किया. कोर्ट के आदेश के बाद उसके खिलाफ मुकदम दर्ज हुआ है.
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि न्यायालय के आदेश पर महेशगंज में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह के विरुद्ध दुष्कर्म के आरोप तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने वाले पॉक्सो कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
Facebook पर सेल्फी की मदद से पकड़ा गया भगोड़ा, हत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी दारोगा के खिलाफ नहीं हुआ है एक्शन!
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि अभी जांच की जा रही है और आरोपी दारोगा के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई होगी.
मंत्रियों को PA बनकर ठगती थी यह महिला, दिग्गजों के नाम का करती थी इस्तेमाल, अब पहुंची हवालात
30 जून को पूछताछ के बहाने हुआ रेप!
पुलिस के मुताबिक महेशगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने न्यायालय को शिकायती पत्र दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दारोगा महेंद्र सिंह ने पिछली 30 जून को उसकी 16 वर्षीय बेटी को पूछताछ के बहाने थाने में बुलाकर जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया.
दारोगा ने दी थी हत्या की धमकी
आरोप के मुताबिक दारोगा ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. रोहित मिश्रा ने बताया कि लड़की के घर से चले जाने से जुड़े हाल ही के एक मामले में पूछताछ के लिए दारोगा ने उसे थाने में बुलाया था.
Hate crime: प्यार की मिली सजा! कर्नाटक में मुस्लिम लड़की के घरवालों ने दलित लड़के को उतारा मौत के घाट
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो कानून) पंकज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने शिकायत पर सुनवाई करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP: नाबालिग लड़की को थाने में बुलाकर पिलाई शराब, फिर किया रेप, आरोपी दारोगा पर केस दर्ज!