डीएनए हिंदी: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. दिल्ली में लोकल बॉडी के चुनाव के लिए 2 हजार से ज्यादा नामांकन भरे गए हैं. इनमें से एक हजार से ज्यादा नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज कर दिए गए हैं.
बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जांच के बाद नामांकन पत्र खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस के उम्मीदवारों की संख्या 250 से नीचे हो गई है. चार दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 2,021 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे.
पढ़ें- MCD Election: जिनके नाम वारंट हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते- संबित पात्रा
आंकड़ों के अनुसार, रात 10 बजे तक वैध नामांकन पत्रों की संख्या 1,405 थी, जबकि 1,115 को खारिज कर दिया गया. कांग्रेस के वैध नामांकनों की संख्या 243 थी जबकि 405 नामांकन किए गए थे. आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए संबंधित आंकड़े क्रमशः 255 (कुल नामांकन 728) और 252 (कुल नामांकन 654) थे.
पढ़ें- अरविंद केजरीवाल बोले- खत्म करेंगे कूड़े के पहाड़, दी ये 10 गारंटी
सूत्रों ने कहा कि 65 नामांकन पत्रों की स्थिति अभी लंबित है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लंबित आवेदनों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से अधूरे फॉर्म, गायब हलफनामे, कई नामांकन, वैध जाति प्रमाण पत्र जमा न करना और अमान्य फॉर्म आदि की वजहों से नामांकन पत्र अस्वीकृत किए जाते हैं.
पढ़ें- MCD Election: त्रिकोणीय नहीं चतुष्कोणीय होगा मुकाबला, NCP भी लड़ेगी चुनाव
(भाषा)
- Log in to post comments
MCD Election: एक हजार से ज्यादा नामांकन पत्र खारिज, कांग्रेस को बड़ा झटका