डीएनए हिन्दी: मथुरा (Mathura) के कोसीकलां थाना क्षेत्र के मीना नगर कॉलोनी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी पर अपने पति को जिंदा जला देने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि मृतक चमन हर रोज की तरह अपने कमरे में सो रहा था. उस दिन उसकी पत्नी ने दूसरे कमरे में सोने के लिए कहा. चमन दूसरे कमरे में सोने के लिए चला गया. चमन जब सो रहा था तो उसकी पत्नी ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. जिसके बाद कमरे से धुंआ उठता देख पड़ोसी इकट्ठा हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक चमन बुरी तरह से जल चुका था.
यह भी पढ़ें, 13 साल के लड़के से की कुकर्म की कोशिश, नाकाम होने पर फुरकान ने मार डाला
पड़ोसियों ने तुरंत चमन को इलाज के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान चमन की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि चमन ने उनको बताया है कि उसकी पत्नी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
मथुरा में एक पत्नी पर अपने पति को जिंदा जला देने का लगा आरोप. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार #Mathura #Crime pic.twitter.com/cTbUcUshYa
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 9, 2022
अवैध संबंधों के चलते हत्याकांड की घटना को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि चमन की पत्नी रेखा के किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध थे, इस वजह से चमन को वह अपने रास्ते से हटाना चाहती थी. इसीलिए चमन की पत्नी रेखा द्वारा यह साजिश रची गई. लोगों का दावा है कि साजिशन चमन को दूसरे कमरे में सुलाकर आग के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ें, लिव-इन पार्टनर का शादी से इनकार, महिला ने मौत के घाट उतारा, पढ़ें, कत्ल की पूरी कहानी
बेटे ने बताई हत्याकांड की पूरी कहानी
अपने पिता को जिंदा जलता देख मासूम बेटा बचाने के लिए आगे बढ़ा. लेकिन, मां ने उसे कमरे में बंद कर दिया. बेटे ने पिता की मौत के बाद यह पूरी बात सबको बताई.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला पर पति को जिंदा जलाकर मारने का आरोप, जानें, क्या है पूरा मामला