डीएनए हिंदीः गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) से पहले बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) आमने-सामने आ गए हैं. आप ने बीजेपी पर सूरत ईस्ट से उम्मीदवार कंचन जरीवाल के अपहरण का आरोप लगाया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि बीजेपी ने पुलिस के दम पर आप उम्मीदवार का नामांकन वापस करा दिया है.
नामांकन लिया वापस
बता दें कि आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने नामांकन वापस ले लिया है. इससे पहले आप ने बीजेपी पर कंचन को किडनैप करने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने आप प्रतिनिधि मंडल को 4.30 बजे बैठक के लिए बुलाया है.
हमें धमकाया जा रहा है-इटालिया
आप के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि उनको बहुत धमकाया और डराया गया और जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो (कंचन जरीवाल) अपनी मर्जी से पर्चा वापस कर रहे थे इतनी पुलिस की क्या काम था? पुलिस की सुरक्षा अचानक से किसने दिलवाई? वीडियो में दिख रहा है कि वो रो रहा है... उनका पर्चा जबरन वापस कराया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ED दफ्तर के बाद धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया, BJP पर लगाया विधायक उम्मीदवार के अपहरण का आरोप