डीएनए हिन्दी: बिहार में शराबबंदी का माखौल बनता जा रहा है. सोमवार की शाम बिहार के सीवान में एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. यहां एक शख्स शराब के नशे में धुत था. उसे पकड़ने के लिए सड़क पर घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. बड़ी मुश्किल से सीवान पुलिस ने उसे कंट्रोल किया.
सीवान शहर के शांति वटवृक्ष के पास संतोषी माता मंदिर की यह घटना बताई जा रही है. पुलिस को सूचना मिली की यहां एक शख्स शराब पीकर ड्रामा कर रहा है. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वह धक्का-मुक्की करने लगा. उसे काबू करने में पुलिस के 5-6 जवान लगे. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उस पर काबू कर पाई.
बिहार के सीवान में शराब के नशे में धुत शख्स का हाई-वोल्टेज ड्रामा, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसे पकड़ा
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 13, 2022
बिहार के सीवान में शराब के नशे में धुत शख्स का हाई-वोल्टेज ड्रामा, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसे पकड़ा #Bihar #alcohol pic.twitter.com/esNPXhLLcA
इस शख्स की पहचान शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ले के गोविंद सोनी के रूप में हुई है. वह शिवनाथ सोनी का बेटा बताया जा रहा है. घटनास्थल के पास मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है.
यह भी पढ़ें, जानें, बिहार में क्यों नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला
ध्यान रहे कि न सिर्फ सीवान बल्कि पूरे प्रदेश में शराबियों के मन से पुलिस का खौप निकल गया है. सीवान में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.
गौरतलब है कि सीवान में कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक बाइक के चारों तरफ एक बोर्ड लगाकर घूम रहा था. वह शराब की सप्लाई का प्रचार कर रहा था. बोर्ड पर लिखा था कि बलिया से दरौली दारू सप्लाई, थोक एवं खदुरा विक्रेता. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीवान पुलिस की काफी निंदा हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीवान की सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, शराबी को पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने, देखें वीडियो