डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला का पति दूसरी महिला के साथ इश्क फरमा रहा था. जिसकी भनक पत्नी को लग गई. वह अपने परिजनों के साथ पति के प्रेमिका के घर पहुंच गई. खिड़की से पत्नी को आते देख पति प्रेमिका के बेड में छुप गया. लेकिन, तमाम कोशिशों को बावजूद वह अपनी पत्नी की नजरों से नहीं बच पाया. आखिर पत्नी ने उसे बेड के बॉक्स से निकाल ही लिया. इसका वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया गया है. साथ ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
दरअसल सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमरपुर गढ़ी बसौद गांव के रहने वाले प्रेम सिंह की बेटी अंजलि की शादी 11 जून 2014 को बड़ौत थाना क्षेत्र के बड़का गांव में रहने वाले सोमपाल के लड़के प्रवीण के साथ हुई थी. दावा किया जा रहा है कि इस शादी में अंजलि के परिवार वालों ने 8 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए थे.
यह भी पढ़ें, लिव-इन पार्टनर का शादी से इनकार, महिला ने मौत के घाट उतारा, पढ़ें, कत्ल की पूरी कहानी
अंजलि के परिवार वालों का आरोप है कि इसके बावजूद प्रवीण रोज-रोज दहेज के लिए परेशान करता था. पिछले दिनों पहले वह 1 लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. अंजलि का दावा है कि उसके पति का लंबे समय से परोड़ में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा है.
दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति. पत्नी ने बेड के अंदर से निकाला. बागपत के बडौत क्षेत्र का है मामला. पत्नी ने वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया है और कार्रवाई की गुहार लगाई है. #Baghpat #UpNews
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 9, 2022
देखें और वीडियोज़- https://t.co/fIBXlf6EOw pic.twitter.com/wtTIXYN3Vl
4 अगस्त को अंजलि का पति अपनी प्रेमिका के घर गया हुआ था. उसी दिन अंजलि के परिवार वाले भी उससे मिलने आए थे. जैसे ही अंजलि को इस बात की जानकारी मिली वह अपने परिजनों के साथ प्रेमिका के घर पहुंच गई. शुरू में प्रेमिका ने घर में अंजलि के पति के होने से इनकार किया. लेकिन, अंजलि ने आखिरकार प्रेमिका के बेड से अपने पति को बरामद कर ही लिया.
यह भी पढ़ें, प्रेमी ने किया लड़की को अगवा, गांव में उड़ी अफवाह- बाघ उठाकर ले गया!
अंजलि के परिवार वालों ने इसका पूरा वीडियो बना लिया. उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है. साथ ही पुलिस को भी सौंप दिया है. उन्होंने बड़ौत पुलिसे से सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
प्रेमिका के बेड में छुपा था पति, पत्नी ने आखिरकार ढूंढ निकाला!