डीएनए हिन्दी: शिवसेना सुप्रीमो और पार्टी के बागी विधायकों के बीच की दूरियां लगतार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन दोनों के बीच किसी न किसी रास्ते संवाद भी देखने को मिल रहा है. शिंदे कैंप के एक विधायक ने चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की, वहीं गुवाहाटी में बैठे सभी बागी वीडियो जारी कर शिंदे के नेतृत्व में एकजुटता प्रदर्शित करते नजर आ रहे हैं.
शिवसेना कैंप की तरफ से संजय शिरसाट ने चिट्ठी लिखी है. मराठी में लिखे गए इस पत्र में सबसे बड़ा आरोप शिवसेना सुप्रीमो को पहुंच से दूर बताया गया है. पत्र में लिखा गया है कि विधान परिषद और राज्यसभा चुनावों की रणनीति से हमें दूर रखा गया. आप हम लोगों से कभी नहीं मिलते तक नहीं थे.
#WATCH | Assam | 42 rebel MLAs from Maharashtra - 35 from Shiv Sena and 7 Independent MLAs - seen together at Radisson Blu Hotel in Guwahati.#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/6MPgq42a3V
— ANI (@ANI) June 23, 2022
शिरसाट ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मिलना तो दूर आप फोन तक नहीं उठाते थे. आपके इस रवैये से हम सभी परेशान थे. आपके यहां हमारी कभी सुनवाई नहीं हुई.
एक गलती की वजह से ठाकरे परिवार की 'फजीहत' करा बैठे उद्धव!
पत्र में लिखा गया है कि आपसे मिलने के लिए हमें आपके करीबियों से संपर्क साधना पड़ता था. शिरसाट ने लिखा है कि आपने जब 'वर्षा' छोड़ा तो वहां काफी भीड़ दिखाई दी. अच्छा हुआ पहली बार आपका बंगला आम लोगों के लिए खोला गया. पिछले ढाई साल से इस बंगले के दरवाजे हम विधायकों के लिए भी बंद थे. विधायक होने के बावजूद हमें आपके करीबियों के आगे-पीछे घूमना पड़ता था. मुख्यमंत्री आवास का नाम 'वर्षा' है.
ही आहे आमदारांची भावना... pic.twitter.com/U6FxBzp1QG
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 23, 2022
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे थे. इस यात्रा का भी जिक्र चिट्ठी में है. पत्र में कहा गया है कि हमें भी रामलला के दर्शन करने थे, लेकिन ऐसा क्यों नहीं करने दिया गया. कई विधायकों को आपने (उद्धव ठाकरे) खुद फोन करके अयोध्या जाने से रोका.
पत्र में यह भी कहा गया है कि बुधवार को आपने इमोशनल भाषण दिया, लेकिन हमारे मुद्दों पर आप चुप रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Maharashtra Political Crisis: बागियों ने ठाकरे को चिट्ठी लिख जताया दर्द, वीडियो में दिखाई ताकत