डीएनए हिन्दी: लखनऊ PUBG हत्याकांड की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. सूत्रों की मानें तो इस केस में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. खबर है कि मां की हत्या के बाद किशोर स्कूटी से किसी से मिलने गया था. बताया जा रहा है कि जिस शख्स से वह मिलने गया था उसकी इस हत्याकांड पर पूरी नजर थी.
सूत्रों की मानें तो इसका खुलासा हत्यारोपी की छोटी बहन ने खुद किया है. बहन ने परिवार वालों को बताया कि भैया रात 2 बजे मुझे कमरे में बंद करके किसी से मिलने गया था.
PUBG Death Case: 10 घंटे तक तड़पती रही मां, बार-बार कमरा खोल देखता रहा बेटा
'आजतक' ने एक रिश्तेदार के हवाले से लिखा है कि साजिश के तहत बेटे के मन में मां के लिए नफरत भरी गई. पिता हर गलत काम पर बेटे का सपोर्ट करते थे. अगर बेटा गलती करता था और मां डांटती थी तो उस वक्त भी पिता उसका सपोर्ट करते थे. इन वजहों से बेटे के मन में मां के लिए नफरत भर गई. इसी नफरत ने उसे हत्या करने पर मजबूर कर दिया.
'आजतक' की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो रिश्तेदारों का कहना है कि जल्द ही हम उस शख्स को सामने लेकर आएंगे जो इस हत्या के पीछे है.
16 साल के किशोर को PUBG खेलने से रोका तो मां को दागीं 6 गोलियां, 3 दिन शव के साथ रहा
इसके पहले भी हत्यारोपी किशोर से पूछताछ करने वाली बाल संरक्षण गृह की टीम का कहना था कि हमें संदेह है कि बच्चा मां को मार सकता है.
बाल संरक्षण आयोग की रिसर्च विंग इस केस की तफ्तीश करेगी. आयोग की एक सदस्य, जिन्होंने बच्चे से पूछताछ की है, का कहना है कि बच्चे के मन में मां के प्रति झुकाव था. ऐसे में वह मां से झगड़ तो सकता है लेकिन मार नहीं सकता. हमें संदेह हो रहा है कि इसमें कोई तीसरा शख्स जरूर है.
आयोग के सदस्य का कहना है कि हमारी रिसर्च टीम में 2 मनोवैज्ञानिक, 2 वकील, 2 डॉक्टर और 2 आयोग के सदस्य होंगे. सभी आमने-सामने बैठकर इस केस का विश्लेषण करेंगे. सदस्य ने कहा कि हम पहली बार किसी केस में रिसर्च विंग को इन्वॉल्व कर रहे हैं. यह केस भी अलग है और काफी पेचिंदा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PUBG: आखिर कौन है वह शख्स, जिससे मां की हत्या के बाद मिलने गया बेटा?