डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से लव, शादी, धोखा का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक कपल को पहले प्यार हुआ, फिर दोनों ने शादी की. वर्षों साथ रहने के बाद अब धोखा मिला है. यह पूरा मामला फिल्मी सरीखा लग रहा है.
यह मामला फतेहपुर के सदर कोतवाली थाने की है. इसी इलाके की रहने वाली तलाकशुदा महिला ने बताया कि वह 2013 में होमगार्ड में भर्ती हुई थी. उसके साथ गौतम नगर के रहने वाले मयंक शुक्ला भी होमगार्ड की नौकरी करते थे. ड्यूटी के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई. इसके साथ ही मयंक महिला के घर आने-जाने लगे. कुछ दिनों के बाद मयंक ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.
महिला का दावा है कि जब मैंने शादी से इनकार किया तो मयंक ने आत्महत्या की धमकी दी. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों खुशी-खुशी एक साथ रहने लगे. अब महिला को पता चला है कि मयंक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है. इसका महिला ने विरोध किया तो मयंक ने उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगा. साथ ही वह गाली-गलौज भी करता है.
महिला ने इसकी तहरीर कोतवाली में दी है. महिला का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय इस मामले में समझौता करने का दबाव बना रही है. वहीं सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. महिला की शिकायत की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्यार, शादी और अब धोखा, यूपी के अजब प्रेम की गजब कहानी!