डीएनए हिन्दी: राजस्थान (Rajasthan) के पर्यटन स्थल मेनाल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh and Bhilwara) सीमा पर स्थित मेनाल के प्राचीन मंदिर (Menal Temple Bhilwara) में एक भक्त ने भगवान शिव का शराब से अभिषेक कर दिया. इसे लेकर शिव भक्तों में रोष पैदा हो गया है.
13 जुलाई की है घटना, 11 बोतल शराब से किया अभिषेक
13 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आरोली गांव के रहने वाले हीरालाल योगी ने हरियाणा से आए बाल योगी अलखनाथ औघड़ महाराज के साथ शिवलिंग पर 11 बोतल शराब से अभिषेक किया. वहीं, योगी अलखनाथ ने हनुमान मंदिर में प्रतिमा के आग बैठकर दूध से खुद का अभिषेक करवाया. दोनों मंदिरों की यह घटना स्थापित धार्मिक परंपरा के विरुद्ध है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
सोशल मीडिया पर दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि, डीएनए हिन्दी इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जैसे ही इस घटना की जानकारी अरोली गांव के लोगों को मिली, सब आक्रोशित हो गए. गांव वालों ने तुरंत बिजौलिया की एसडीएम सीमा तिवारी से शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
राजस्थान के भीलवाड़ा के एक मंदिर में शराब से भगवान शिव के अभिषेक के बाद अपनी सफाई देते हुए बाल योगी अलखनाथ औघड़#Rajasthan #Alcohol #Temple pic.twitter.com/eeTsDZKS0l
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 15, 2022
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है. दोनों आरोपियों के भागने की आशंका को देखते हुए बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अलर्ट हो गई है.
पुलिस ने कहा कि शिवलिंग पर शराब से अभिषेक की जानकारी मिली है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं.
दूसरी तरफ शिवलिंग पर शराब चढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. मामले को तूल पकड़ते देख बाल योगी अलखनाथ औघड़ ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेनाल में महाकाल भैरव का रूप है. मेनाल अमरेश्वर महादेव मंदिर में शराब से अभिषेक अघोरी परंपरा का हिस्सा है. यह गुप्त साधना है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर धर्म को हानि पहुंचाने की कोशिश की है. हम महादेव का अपमान नहीं करते, शिव हमारी आत्मा हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान में शराब से भगवान शिव का अभिषेक, भक्तों में रोष, जानिए क्या था ऐसी पूजा का कारण