डीएनए हिंदी: लखीमपुर खीरी में दो बहनों की रेप के बाद निर्मम हत्या मामले में परिवार को कांग्रेस पार्टी नेताओं (Congress Party) द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो गए हैं. मामले में पुलिस ने चेक बाउंस (Cheque Bounce) होने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं चेक बाउंस होने से पीड़ित परिवार नाराज हैं. उनका कहना है कि सरकार प्रशासन से लेकर तमाम नेताओं ने हमें आर्थिक लाभ देने का वादा किया. अब इनके चेक बाउंस हो गए है. गांव में हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है.
कांग्रेस और नवनिर्माण सेना से परिवार को मिला चेक हुआ बाउंस
दो माह पूर्व लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Case) में एक परिवार की दो बेटियों के रेप और हत्या का मामला पूरे देश में सुर्खियों बना था. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. नेताओं ने परिवार को कानूनी और आर्थिक रूप से मदद देने का भरोसा दिया था. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर पीड़ित परिवार को 3 लाख रुपये चेक दिए गए. साथ ही नवनिर्माण सेना के अमित जानी द्वारा एक लाख रुपये का चेक दिया गया था.परिवार ने ये चेक बैंक में डाले तो यह चेक बाउंस हो गए. पीड़ित परिवार कहना है कि चेक बाउंस (Cheque Bounce) होने के बाद से हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है.
इनके खाते से फाइन के रूप में 4000 रुपए कट गए हैं। मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है: अरुण कुमार सिंह, ASP, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/UNaUNqEmr3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2022
पीड़ित परिवार की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर
कांग्रेस पार्टी से लेकर नवनिर्माण सेना अमित जानी के द्वारा मदद के लिए दिए गए चेक बाउंस होने गए. इस पर पीड़ित परिवार थाने पहुंच गया. यहां उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके साथ मदद की नाम पर धोखा हुआ है. कांग्रेस के तीन लाख रुपये और अमित जानी के एक लाख रुपये के चेक बाउंस होने से खाते में जमा 4000 हजार रुपये भी कट गए. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस और अमित जानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि 14 सितंबर को लखीमपुर खीरी जिले के तमोलीपुर गांव में दो बहनों के साथ रेप कर हत्या की दी गई. दोनों के शव पेड़ पर लटके मिले थे. यह घटना सुर्खियां बनी तो सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन और राजनीतिक पार्टी के नेताओं से परिवार से मुलाकात की. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार को मदद का आश्वासन दिया तो राजनीतिक पार्टी के नेताओं चेक दिए जो बाउंस हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lakhimpur kheri Rape Case: पीड़ित परिवारों से कांग्रेस ने किया मजाक! चेक बाउंस होने पर मुकदमा दर्ज