डीएनए हिंदी: फर्जी कंपनियों और भ्रष्टाचार के मामलों में आज एक बार फिर इनकम टैक्स (Income Tax) के अधिकारियों ने छापेमारी की है. विभाग ने यह कार्रवाई कोलकाता (Kolkata) में की. आयकर के इंवेस्टिगेटिव विंग की ओर से तीन कंस्ट्रक्शन कंपनियों के 30 ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की है. इन कंपनियों पर आरोप है कि इन विकासशील कंपनियों में विभिन्न परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है जिसके चलते इस मामले में खुलासे हो सकते हैं और मनी लॉन्ड्रिंग तक की शिकायतें भी मिली हैं.
दरअसल, आयकर विभाग को खबर मिली थी कि यहां से करोड़ों रुपयों को घोटाला किया जाता रहा है. जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों के नाम सृजन समूह, पीसी समूह और विनायक समूह के 30 स्थानों पर आईटी ने छापा मारा है. इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर (IT) की दो टीमों ने कोलकाता के एक व्यवसायी कौस्तव रॉय और एक लोकप्रिय बंगाली समाचार चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के आवास और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की थी और कई दस्तावेज भी जब्त किए थे.
यूपी में बिछेगा Expressway का जाल, बनेंगे 6 और नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा फायदा
आपको बता दें कि इसी महीने IT ने कई राज्यों में छापेमारी अभियान चला रखा है. इससे पहले बीते दिनों आईटी ने गुजरात में एक ग्रुप के यहां छापेमारी के दौरान 1,000 करोड़ रुपये के कालेधन का खुलासा किया था. इस मामले में अब तक 24 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी और 20 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण आदि जब्त किए गए हैं. इसके अलावा 20 जुलाई को खेड़ा, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में 58 परिसरों की तलाशी ली गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोलकाता में इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, कंस्ट्रक्शन कंपनियों के 30 ठिकानों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी