डीएनए हिन्दी: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले में बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू (Praveen Nettaru) की हत्या का बाद उनका बयान आया था. तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि क्या सभी को सुरक्षा गार्ड महैया कराए जा सकते हैं? ध्यान रहे कि तेजस्वी सूर्या पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं.
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री यूटी खादर ने तेजस्वी सूर्या के बयान की निंदा की और कहा कि यह उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है. खादर ने कहा कि आप सत्ताधारी दल से होने के बावजूद सवाल कर रहे हैं कि क्या सभी को सुरक्षा संभव है. यह आपकी लाचारी को दर्शाता है. आपकी अपरिपक्वता को दर्शाता है. जनता सबकुछ देख रही है, सबकुछ समझ रही है.
यह भी पढ़ें, CM बसवराज बोम्मई पहुंचे प्रवीण के घर, इधर मंगलुरु में मुस्लिम युवक की हत्या
Brutal murder! On behalf of all Yuva Morcha workers, I extend condolences to the bereaved family. I'd like to assure them every Yuva Morcha worker is with them. I'll go to Mangaluru the day after&meet his family: Tejasvi Surya, BJP Yuva Morcha pres, on Praveen Nettaru murder case pic.twitter.com/5yro2Dfzto
— ANI (@ANI) July 27, 2022
इस बीच तेजस्वी सूर्या का तथाकथित ऑडियो/वीडियो क्लिप भी लीक हो गया है. इसमें सूर्या को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार होती तो पथराव किया जा सकता था.
इस ऑडियो क्लिप पर कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (D.K. Shivakumar) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सूर्या लंबे समय से सुनियोजित साजिश रच रहे हैं. उन्होंने (सूर्या ने) सीधे तौर पर बताया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को क्या करना चाहिए. वास्तव में वह एक सांसद की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं.
CORRECTION | In our party's culture, a worker is a part of the family. When a member of the family is murdered, naturally anger is expressed. We decided to channelise the anger to offer economic support to his family and also ensure swift justice: Tejasvi Surya pic.twitter.com/sQR3JVEuNM
— ANI (@ANI) July 27, 2022
यह भी पढ़ें, कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या में बड़ी कार्रवाई, 2 अरेस्ट
ध्यान रहे कि सूर्या ने प्रवीण नेत्तारू की हत्या पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या उन लोगों ने की थी जो ग्राहक के वेश में उनकी दुकान पर आए थे. क्या हम राज्य में हर किसी को एक सुरक्षा गार्ड मुहैया करा सकते हैं?
सूर्या ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रवीण के परिवार के प्रति संवेदनशील रहें. प्रवीण का 9 माह का बच्चा है. प्रवीण का परिवार कहां जाएगा? जो लोग हिन्दू कार्यकर्ताओं का आकर गला काटते हैं उन्हें यह संदेश देना चाहिए कि हिन्दू समाज पीड़ितों के साथ खड़ा है. तेजस्वी सूर्या यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि यह हत्या का मामला नहीं है. यह आतंकवादी कृत्य है. इस मामले में यूएपीए की धाराएं लगनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रवीण की हत्या के बाद तेजस्वी सूर्या का विवादित बयान, मचा सियासी बवाल