डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 26 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई. यह हादसा साढ़ क्षेत्र में हुआ है. 11 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हो गए हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया था, जिसके बाद ट्राली तालाब में जा गिरी. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

जैसे ही ट्रॉली तालाब में पलटी, उसमें सवार लोग चीख-पुकार मचाने लगे. तालाब में पलटने की वजह से लोगों को गंभीर चोटें आईं जिसकी वजह से कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में 11 से ज्यादा बच्चों की भी मौत हुई है.

मृतकों के परिवार को मिलेंगे 2 लाख, घायलों को 50,000, सीएम योगी ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है. सीएम योगी ने ऐलान किया है कि मृतकों के आश्रितों को 2 लाख की वित्तीय मदद दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
 

ट्रैक्टर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर जताया शोक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, 'कानपुर में हुई दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.'

 

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि हर मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP Kanpur over two dozen people injured tractor trolley carrying pilgrims returning Unnao accident
Short Title
UP: कानपुर में भीषण रोड एक्सीडेंट, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 से ज्यादा श्रद्धा
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हादसे में 22 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत.
Caption

हादसे में 22 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत.

Date updated
Date published
Home Title

UP: कानपुर में भीषण रोड एक्सीडेंट, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत, कई घायल