डीएनए हिन्दी: बिहार में टीईटी परीक्षा पास किए छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला गरमाता जा रहा है. नौकरी की मांग कर रहे छात्रों पर प्रदर्शन के दौरान पटना के एडीएम द्वारा खुद लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एडीएम डंडे से जिस छात्र की पिटाई कर रहे हैं वह फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक हाथ में तिरंगा लेकर नौकरी की मांग कर रहा है जिसे पटना के एडीएम खुद लाठियों से पीठ रहे हैं.
यह तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का बाद सरकार भी एक्शन में आ गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एडीएम द्वारा तिरंगे के अपमान और अभ्यर्थी की पिटाई को दुखद बताया है. तेजस्वी यादव ने पूरे मामले की जांच की बात कही है.
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। DM ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी?दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी।
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) August 22, 2022
pic.twitter.com/XKLKhxBFQ4
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने पटना के जिलाधिकारी से फोन पर की है. तेजस्वी ने बताया कि पटना के डीएम ने सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में एक जांच कमिटी गठित की है. यह कमिटी इस बात की जांच करेगी कि आखिर ऐसी कौन की नौबत आ गई थी कि एडीएम को खुद लाठियां चलानी पड़ी. तेजस्वी यादव ने कहा है कि दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
विद्यार्थियों(STET) से अपील है कि धैर्य रखें। हम काम कर रहे हैं। हमारी रोज़गार और नौकरी को लेकर ही लड़ाई रही है। हमने 15 अगस्त को ऐलान किया है कि 10 लाख नौकरी देंगे और उसके अलावा भी रोज़गार के साधन उपलब्ध होंगे और 20 लाख को रोज़गार मिलेगा: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव pic.twitter.com/6MndZV7X7g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
वहीं तेजस्वी ने विद्यार्थियों को धैर्य रखने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि हम काम कर रहे हैं. हमारी रोजगार और नौकरी को लेकर ही लड़ाई है. हमने 15 अगस्त को ऐलान किया था कि 10 लाख नौकरी देंगे. इसके अलावा भी रोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे. हम 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. हमें थोड़ा समय दें.
ये सरकार अंधी है क्या, जो तिरंगे पर लाठी हांकती है,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 22, 2022
ये सरकार बहरी है क्या, कारतूस दागने वाले को कलम का रहनुमा बना दिया,
इन्हें कुर्सी पर बैठे रहने की बीमारी है, पकड़कर बिठा दो, बैसाखियों के बल चलती है, लंगड़ी है।
एक के लिए शौक है, एक के लिए मौज है और जनता के लिए मजबूरी है। pic.twitter.com/V9HvVDPsOh
ध्यान रहे कि बिहार के स्कूलों में सातवें चरण की वैकेंसी निकालने को लेकर पटना छात्रों का आज प्रदर्शन था. प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
हाथ में तिरंगा थामे छात्र की पिटाई का मामला, तेजस्वी ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा