डीएनए हिन्दी: गुजरात के फर्जी क्रिकेट लीग के खुलासे बाद अब उत्तर प्रदेश में ऐसा ही मामला सामने आया है. यूपी पुलिस ने हापुड़ में एक इंटरनैशनल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर एक फर्जी लीग चला रहे थे. इस लीग का नाम 'बिग बॉस T20 पंजाब लीग' है. यह लीग आईपीएल की तरह ही है. इसमें उसी तरह के मैच होते हैं. ग्रामीण इलाकों में पैसे देकर मैच आयोजित किए जाते हैं. पुलिस का कहना है कि यह लीग मेरठ इलाके में पिछले 4-5 महीने से चल रही थी. इस मामले में 2 लोगों को अरेस्ट भी किया गया है.
मामले का खुलासा एसपी हापुड़ दीपक भाकुर ने किया है. बिग बॉस टी20 पंजाब लीग को सॉफ्टवेयर के जरिए वे यू-ट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीमिंग करते थे. सट्टेबाजी के लिए ये लोग एक मोबाइल ऐप यूज करते थे. इस ऐप का नाम क्रिक हीरोज (Cric Heroes) है. रूस में रहने वाले अशोक चौधरी नाम का एक शख्स इन्हें सारे इक्विपमेंट्स उपलब्ध करवाता था. पुलिस के मुताबिक इसका मास्टरमाइंड अशोक चौधरी ही है. इसके अलावा जो दो लोगों के गिरफ्तार किया गया है. उनका नाम शिताब और ऋषभ है.
यह भी पढ़ें, क्या है साइबर क्राइम, ठगों ने आपके खाते से उड़ाए पैसे तो कैसे लें कानूनी मदद?
UP | An international online cricket betting racket busted in Hapur
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2022
2 people have been arrested. They were organising a fake T20 tournament by the name "Big Boss T20 Punjab League". Through software, they were live-streaming the matches on YouTube: Deepak Bhuker, SP Hapur pic.twitter.com/MgWWfw1lux
एसपी हापुड़ भाकुर ने कहा कि अशोक चौधरी प्रति मैच ऋषभ को 40 से 50 रुपये का भुगतान करता था. अन्य खिलाड़ियों को भी पैसे दिए जाते थे. भाकुर ने कहा कि शिताब और ऋषभ के व्हाट्सऐप कॉल और मैसेज से पता चला है कि वे दोनों रूस और पाकिस्तान के लोगों से संपर्क में थे.उन्होंने कहा कि हम इस मामले की जांच करेंगे और इसकी तह तक जाने की कोशिश करेंगे. हम उनलोगों की भी पहचान की कोशिश करेंगे जो पाकिस्तान में बैठकर दोनों में संपर्क में थे.
भाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से करीब 15 हजार रुपये नकद, कुछ श्रीलंकाई रुपये, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, कैमरा, एलसीडी मॉनिटर और सट्टेबाजी में इस्तेमाल में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण बरामद किए हैं.
One Ashok Chaudhary who is in Russia's Moscow provided them with all equipment. The betting on the matches happened through a mobile application "Cric Heroes": Deepak Bhuker, SP Hapur
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2022
क्या था गुजरात का मामला
गौरतलब है कि सोमवार को गुजरात के गांव में ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक नकली आईपीएल टीम तैयार की गई थी और इसके माध्यम से विदेशों में सट्टेबाजी कराई जाती थी. गुजरात में एक और फर्क था. वहां टीम के साथ-साथ दर्शकों की भीड़ भी थी. गुजरात के रैकेट में भी सट्टेबाजी रूस में बैठे लोग करते थे. यह रैकेट गुजरात के वडनगर के मोलीपुर गांव में चल रहा था.
गुजरात पुलिस ने बताया कि इसके लिए सबसे पहले असली IPL की टीमों से मिलते-जुलते नाम वाली टीमें बनाई गईं. मैच में खेलने के लिए हर खिलाड़ी को 400-400 रुपये दिये जाते थे. उनकी जर्सी भी IPL की असली टीमों से मिलती-जुलती तैयार की गई थीं. पुलिस के मुताबिक इस नकली आईपीएल का मास्टरमाइंड दावड़ा शोएब था. यह पहले रूस में नौकरी करता था. 8 महीने पहले ही वह भारत लौटा था. पूरी खबर पढ़ें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब गुजरात के बाद यूपी में फर्जी क्रिकेट लीग, रूस के साथ पाक से भी सटोरियों के रिश्ते