डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो घंटों में वेस्ट दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, फरुखनगर, कोसाली, गुलावठी, सियाना, सिंकदराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.
Light intensity rain/drizzle would occur over & adjoining areas of isolated places of West, South-West, South, SE Delhi & NCR (Noida, Dadri, Greater Noida, Gurugram, Faridabad, Manesar, Ballabhgarh) Farukhnagar, Kosali (Haryana) Gulaoti, Siyana, Sikandrabad (UP) during next 2 hrs
— ANI (@ANI) June 14, 2022
राजस्थान के कई इलाकों में मानसून से पहले झमाझम बारिश
राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून से पहले की बारिश हो रही है जहां सीमावर्ती बाड़मेर में बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 130 मिलीमीटर वर्षा हुई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. इसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में बाड़मेर जिले में अति भारी बारिश व बारां जिले में भारी बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें- IMD Rainfall Alert: राजस्थान में मानसून की दस्तक, दिल्ली-NCR में इस दिन बरसेंगे बादल
पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बाड़मेर के चौहटन में 130 मिमी व बारां के अटरू में 98 मिमी दर्ज हुई है. राज्य के उदयपुर, जोधपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मंगलवार को मध्यम से तेज दर्जे तथा अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
पढ़ें- PM मोदी के वादे पर राहुल गांधी का काउंटर अटैक, बोले- ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार
राजस्थान के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां आगामी तीन-चार दिन जारी रहने की संभावना है. राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे और कई जगह थोड़े छींटे भी पड़े. वहीं मौसम में आए बदलाव से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। सोमवार को दिन में तापमान में रविवार के मुकाबले एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rain in Delhi NCR: अगले दो घंटों में इन जगहों पर हो सकती है बारिश! IMD का अनुमान