डीएनए हिन्दी: गणेश उत्सव के दौरान हैदराबाद में प्रसाद के रूप चढ़ाए जाने वाले की बोली एक से बढ़कर एक लग रही है. माराकाठा पंडाल में शनिवार को लड्डू की नीलामी 45 लाख रुपये में हुई. लेकिन, रिचमंड विला गणेश उत्सव के लड्डू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां का लड्डू रिकॉर्ड 60.80 लाख रुपये में बिका है.

ध्यान रहे कि गणेश उत्सव के लड्डू को सौभाग्य, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हैदराबाद में लड्डू की नीलामी का इतिहास 1994 से है. पहली बार स्थानीय किसान कोलन मोहन रेड्डी ने प्रसिद्ध बालापुर लड्डू के लिए 450 रुपये की बोली लगाई थी.

ध्यान रहे कि इस साल बालापुर का लड्डू 24.60 लाख रुपये में बिका है. इसके बाद माराकाठा श्री लक्ष्मी गणपति उत्सव पंडाल का नंबर आता है. यहां का लड्डू 46 लाख रुपये में बिका है. अब रिचमंड विला सन सिटी गणेश लड्डू ने पिछले सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

इस साल बालापुर के लड्डू 24.60 लाख रुपये में बिके। इसके बाद मराकाठा श्री लक्ष्मी गणपति उत्सव पंडाल के लड्डू आए, जिसकी कीमत करीब 46 लाख रुपये थी। अब रिचमंड विला-सन सिटी गणेश लड्डू ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

यह भी पढ़ें, रिकॉर्ड 24 लाख रुपये में बिका बालापुर गणेश लड्डू, जानिए क्यों लगती है इसकी बोली

करीब 100 लोगों ने मिलकर यह लड्डू खरीदा है. इस पैसे से ये लोग समाज सेवा का काम करते हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले करीब 17 गैरसरकारी संस्थाओं को ये राशि दान करते हैं. बताया जा रहा है कि यह तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की सबसे बड़ी बोली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hyderabad Ganesh Laddoo Auctioned For Record ₹ 61 Lakh
Short Title
हैदराबाद: 'गणेश लड्डू' की रिकॉर्ड 61 लाख रुपये में निलामी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ladoo
Caption

गणेश उत्सव का लड्डू

Date updated
Date published
Home Title

हैदराबाद: 'गणेश लड्डू' की रिकॉर्ड 61 लाख रुपये में निलामी