डीएनए हिन्दी: 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान की तैयारी जोरों पर है. सरकार ने 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है. सरकार 13 से 15 अगस्त के बीच लोगों के सहयोग से 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने के अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहती है. आम लोगों के घरों के साथ-साथ इसमें सरकारी और निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी इस अभियान को लेकर खासे उत्साहित दिख रहे हैं. वह प्रदेश के 4.26 करोड़ घरों और 50 लाख सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार की तरफ से इस योजाना को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है. सरकार डाक घरों में झंडे की व्यावस्था की है. लोग यहां से झंडे ले सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन भी झंडा खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें, योगी सरकार की खास तैयारी, इस बार कुछ यूं दिखेगी मदरसों में देशभक्ति की झलक

नोएडा की डीएम सुहास एल.वाई कहते हैं कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए गैरसरकारी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है. ये संस्थाएं झंडे के निर्माण से लेकर बेचने तक का काम कर रही हैं.

Har ghar tirnaga

आजादी के अमृत महोत्सव के लिए योगी सरकार ने अब तक 3.86 करोड़ झंडों का उत्पादन कर चुकी है. सरकार ने 4.76 करोड़ झंडों के उत्पादन का लक्ष्य रखा है. सरकार ने कुटीर और लघु उद्योगों से अब तक सरकारी मार्केटप्लेस GeM पोर्टल की मदद से 2 करोड़ झंडे खरीदे हैं. 20,000 से अधिक गैरसरकारी और निजी सिलाई कंपनियां इस काम के लिए 24 घंटे काम कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें, कश्मीर का अमान्य हो चुका झंडा लगाकर क्या संदेश देना चाहती हैं महबूबा मुफ्ती?

यूपी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने अब तक 36.4 लाख झंडे बनाए हैं, जबकि प्राइवेट सिलाई केंद्रों ने अब तक 35.3 लाख झंडे तैयार किए हैं.

सरकार ने 2 करोड़ झंडे खरीदने के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. सरकार इन झंडों को सरकारी इमारतों के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को भी देगी. सरकार ने एक झंडे की कीमत करीब 20 रुपये तय की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Har Ghar Tiranga Over 40 mn national flags made in UP under Har Ghar Tiranga campaign
Short Title
हर घर तिरंगा, 4.26 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योगी सरकार कर रही यूं तैयारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
har ghar tiranga
Caption

हर घर तिरंगा अभियान 

Date updated
Date published
Home Title

'हर घर तिरंगा', 4.26 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योगी सरकार कर रही यूं तैयारी