डीएनए हिंदी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी परिसर केस पर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने सात नंबर की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि यह याचिका सुनवाई योग्य है. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया है. हिंदू पक्ष ने कहा है कि कोर्ट का फैसला हमारे हक में है, यह हमारी जीत है.

याचिका में हिंदू पक्ष ने गुहार लगाई थी कि तत्काल प्रभाव से स्वयंभू ज्योतिर्लिंग की पूजा शुरू कराई जाए और परिसर हिंदुओं को सौंप दिया जाए जाए. सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) महेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट ने कहा है कि यह याचिका सुनवाई योग्य है.

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- सुरक्षित रखी जाए शिवलिंग वाली जगह

किस याचिका पर कोर्ट ने की है सुनवाई?

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर भगवान आदि विशेश्वर विराजमान केस में विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरन सिंह 'बिसेन' ने याचिका दायर की थी. उनकी ओर से दायर याचिका पर बहस पूरी हो चुकी है. ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत केस के मेंटिनेंस को लेकर अब कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है.

क्या है हिंदू पक्ष की प्रमुख मांगें?

1. स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की पूजा शुरू करने की अनुमति. 
2. पूरे ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपा जाए.
3. ज्ञानवापी परिसर के अंदर मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंध किया जाए.

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी के फैसले का और किन मामलों में होगा असर, किन-किन धार्मिक स्थलों पर है विवाद, जानें सबकुछ

कब होगी केस की अगली सुनवाई?

कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 2 दिसंबर तय की है. मुस्लिम पक्ष याचिका पर आए फैसले को लेकर असंतुष्ट है. मुस्लिम पक्ष चाह रहा था कि याचिका पूरी तरह से खारिज कर दी जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग की सुरक्षा का दिया था आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा था कि शिवलिंग जैसी संरचना के आसपास की जगह को सुरक्षित रखा जाए. सुप्रीम कोर्ट ने अपने पुराने आदेश को आगे बढ़ा दिया है. सुप्रीम कोर्ट 17 मई को दिए आदेश में शिवलिंग के आसपास की जगह संरक्षित रखने का आदेश दिया था. एक के बाद एक मुस्लिम पक्ष को कोर्ट की सुनवाई के दौरान झटके लग रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gyanvapi Kashi Vishwanath Case Varanasi Court Rejects Muslim group plea
Short Title
ज्ञानवापी केस पर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, कोर्ट ने याचिका को सुनवाई योग्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ज्ञानवापी मस्जिद
Caption

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.  

Date updated
Date published
Home Title

ज्ञानवापी केस पर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, शिवलिंग पूजा की याचिका पर सुनवाई को तैयार कोर्ट