डीएनए हिंदीः वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर को लेकर भगवान आदि विशेश्वर विराजमान केस में जिला कोर्ट फैसला नहीं सुनाएगी. जज के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई टाल दी गई है. इस मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरन सिंह 'बिसेन' की ओर से याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट को ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत केस की पोषणीयता को लेकर फैसला सुनाना था. इस मामले को लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है. कोर्ट को इस मामले में यह तय करना है कि मामला सुनने लायक है कि नहीं. सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है.
याचिका में की गई हैं ये मांग
कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कोर्ट से तीन मांग की गई हैं. इसमें स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की पूजा शुरू करने की अनुमति. दूसरी मांग है कि पूरे ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपा जाए. वही तीसरी मांग की गई है कि ज्ञानवापी परिसर के अंदर मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंध किया जाए. फिलहाल मुस्लिम पक्ष को वर्तमान में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में नमाज अदा करने की अनुमति है.
ये भी पढ़ेंः EWS Reservation: अनंतकाल तक नहीं चल सकता आरक्षण- सुप्रीम कोर्ट
औवेसी के खिलाफ याचिका पर भी होनी है सुनवाई
कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित वुजूखाने में मिले शिवलिंग के बाद वहां पर गंदगी करने और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भड़काऊ बयानबाजी को लेकर दाखिल मामले में भी आज सुनवाई होनी है. इस मामले में एसीजेएम पंचम एमपी/एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में सुनवाई होनी है. इस मामले में अदालत को यह तय करना है कि मामला सुनवाई के योग्य है या नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ज्ञानवापी मामले में आज नहीं आएगा फैसला, जज के छुट्टी पर होने की वजह से टली सुनवाई