डीएनए हिन्दी: बुधवार को दिल्ली में मेडिकल सर्विस के क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई. राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में 9.2 किलोमीटर का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. यह कॉरिडोर एम्स दिल्ली से ओखला में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट तक बना था. सिर्फ 14 में एक लाइव हार्ट को यहां पहु्ंचाया गया. इस सफलता से जहां डॉक्टर्स खुश हैं वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी यह साबित कर दिया है कि वह मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन ढंग से काम कर सकती है.

इस जिंदा हृदय का प्रत्यारोपन एक 19 साल के बच्चे में किया गया. यह हार्ट एक 55 साल की महिला का है.

इस ग्रीन कॉरिडोर को बनवाने की जिम्मेदारी डॉक्टरों की जिस टीम को थी उसको लीड कर रहे थे डॉ. जेडएस मेहरवाल, उनकी टीम में डॉक्टर विशाल रस्तोगी और डॉक्टर नवीन सर्राफ थे.

यह भी पढ़ें, जाते-जाते 2 को नई जिंदगी दे गया 16 महीने का मासूम, पढ़ें- अंगदान की पूरी कहानी!

इस टीम को नेशनल ऑर्गन टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (NOTTO) द्वारा यह जानकारी मिली की एम्स दिल्ली में एक ब्रेन डेड महिला द्वारा हार्ट डोनेट किया गया है.एम्स से यह हृदय शाम 5.48 बजे निकला और ठीक 14 मिनट बाद 6.02 मिनट पर यह फोर्टिस पहुंच गया.

यह भी पढ़ें, AIIMS: फ्री में होगी 300 रुपये तक की जांच, जानें कब से लागू होंगे नए नियम और किन्हें होगा फायदा

जिस बच्चे में हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया उसका इलाज डॉक्टर मेहरवाल की देख-रेख में चल रहा था. मरीज को पिछले डेड़ साल से हार्ट की समस्या थी. वर्तमान में उसकी हालत बेहद नाजुक थी. ऐसे में अगर जल्द से जल्द हार्ट ट्रांसप्लांट न किया जाता तो उसकी जान जा सकती थी. एम्स से हार्ट मिलने के बाद उसमें सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया गया.

इस ग्रान कॉरिडोर को बनाने में अगर सबसे ज्यादा किसी ने सहयोग किया तो वह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने. शाम के समय हेवी ट्रैफिक वाले इलाके में ग्रीन कॉरिडोर बनाना कोई सामान्य कार्य नहीं था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Green corridor in Delhi beats peak traffic hours to transport live heart
Short Title
पीक ट्रैफिक ऑवर्स में सिर्फ 14 मिनट में लाइव हार्ट को एम्स से लाया गया फोर्टिस! 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
transport live heart
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

पीक ट्रैफिक ऑवर्स में सिर्फ 14 मिनट में लाइव हार्ट को एम्स से लाया गया फोर्टिस!