डीएनए हिन्दी: बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) से एक बेहद अच्छी खबर आ रही है. यह खबर सबके लिए प्रेरणादायी है. यहां के एक शख्स ने अपने आलीशान मकान को धर्मार्थ अस्पताल में तब्दील करा दिया है. सिर्फ सीवान में ही नहीं, पूरे बिहार में इसकी चर्चा हो रही है.
कहते हैं कि अगर मन में कुछ अच्छा करने की ठान लो तो हर मुश्किल काम आसान हो जाती है. समाज के लिए कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी काम कठिन नहीं रहता. सीवान के जीवन यादव ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है.उनके जज्बे और जुनून की खूब चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें, मानसून में बिहार बेहाल, कहीं बाढ़ से परेशान तो कहीं पानी की कमी से जूझ रहे हैं किसान
जीवन यादव ने अपने आलीशान मकान को अस्पताल में बदल दिया है. पहले उस मकान को वह होटल में बदलना चाहते थे. लेकिन, मां-पिता से बात करने के बाद उन्होंने इसे अस्पताल बना दिया. जीवन यादव ने बताया कि प्रत्येक रविवार को गोरखपुर, पटना, सीवान, छपरा के डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए उनके अस्पताल में पहुंचती है. जीवन ने कहा कि मेरे अस्पताल न सिर्फ मुफ्त में इलाज होता है बल्कि लोगों को भोजन भी मुफ्त में मिलता है. उन्होंने कहा कि हर रविवार को 2 से 3 हजार लोग इलाज के लिए आते हैं.
बिहार में एक शख्स ने अपने आलीशान मकान को होटल ना बनाकर बना दिया अस्पताल, पूरे प्रदेश में हो रही चर्चा #Bihar #Hospital pic.twitter.com/NRhAYe3DbW
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 18, 2022
यह भी पढ़ें, बिहार के हर जिले में बनेगा 'नीतीश नगर' और 'मोदी नगर', जानिए किसको मिलेगा घर
जीवन यादव ने एक और बात कही. उन्होंने कहा कि हम सभी मरीजों को दवा भी देते हैं. अगर किसी मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी जाती है और वह ऑपरेशन करा पाने में असमर्थ है तो मैं उसका ऑपरेशन भी अपने पैसे से करवाता हूं.
यह भी पढ़ें, क्या आप सिनेमा हॉल में हैं? पटना हाई कोर्ट के जज ने 'ड्रेस कोड' पर IAS को लगाई फटकार
समाजसेवी जीवन यादव का कहना है कि पहले इस मकान को मैं होटल बनाना चाहता था. लेकिन, फिर समाज के लिए कुछ करने की इच्छा जागी. मैंने मां-पिता जी से बात की और इसे मुफ्त अस्पताल में बदल दिया. यहां सभी तरह की सुविधाएं मुफ्त रखी गई हैं. दवा, टेस्ट, इलाज सब मुफ्त. उन्होंने कहा कि खुद के लिए सभी जीते हैं. मैं सिर्फ समाज के गरीब लोगों की मदद करने का प्रयास करता हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आलीशान मकान को बना दिया अस्पताल, इलाज, दवा, टेस्ट, खाना सब मुफ्त