डीएनए हिंदीः दिल्ली में सभी सुविधाओं से लैस देश के पहले सात ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV charging station) शुरू किए गए हैं. खास बात यह है कि आप सिर्फ 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से अपनी वाहनों को चार्ज कर सकेंगे. स्लो चार्जिंग पर 3 रुपये और फास्ट चार्जिंग पर 10 रुपये प्रति यूनिट चार्ज लिया जाएगा. यह चार्जिंग स्टेशन डीटीसी के राजघाट डिपो के अलावा आईपी एस्टेट, कालकाजी, नेहरू प्लेस, महरौली, द्वारका सेक्टर-2 और द्वारका सेक्टर-8 में चालू किए गए हैं, जबकि दिल्ली में पहले से ही दो हजार चार्जिंग प्वाइंट्स चालू हैं.

'दिल्ली में ईवी के लिए बनाई नई पॉलिसी'
राजघाट डिपो में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाना शुरू कर दिया है. दिल्ली बड़ी तेजी से देश की ईवी कैपिटल बन रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए एक एप भी बनाया गया है. इसकी मदद से लोगों को अपने आसपास स्थित चार्जिंग स्टेशन को तलाशने में मदद मिलेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल में दिल्ली में 60846 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं. 2020 में जब हम लोगों ने ईवी पॉलिसी बनाई थी, तब हमें उम्मीद नहीं थी कि इतना जबरदस्त रिस्पॉस मिलेगा. पिछले साल 25809 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए थे, जबकि इस साल बीते सात महीने में ही 29848 ईवी खरीदे जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ेंः UP: स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बाद कौन होगा अगला BJP प्रदेश अध्यक्ष, चर्चा में ये नाम सबसे आगे

'दिल्ली में 10 फीसदी नई खरीद सिर्फ ईवी की'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 में दिल्ली में जितने वाहन खरीदे गए हैं, उनमें 9.3 फीसद इलेक्ट्रिक वाहन थे. इसमें सबसे ज्यादा दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में 57 फीसद की वृद्धि हुई है. करीब 150 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी जा चुकी हैं. अगले हफ्ते 75 इलेक्ट्रिक बसें और आ रही हैं। इसके अलावा, 2023 के अंत के दो हजार और इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में आ जाएंगी. 2022 में दिल्ली में कुल 3,18,760 वाहनों की बिक्री हुई है, जिसमें 29848 इलेक्ट्रिक वाहन हैं. 

तीन महीने में बनेंगे 100 चार्जिंग स्टेशन
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन में भी इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया है. अभी दिल्ली में 150 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं और 2023 के अंत तक दो हजार और इलेक्ट्रिक बसें जुड़ जाएंगी. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार चार्जिंग प्वाइंट को भी बढ़ा रही है. अभी दिल्ली में करीब 2000 चार्जिंग पॉइंट और बैटरी स्वैपिंग पॉइंट हैं. वहीं, सिंगल विंडो सुविधा के तहत अब तक 500 चार्जिंग प्वाइंट लगाए हैं. दिल्ली के हर कोने में अगले तीन महीने में 100 चार्जिंग स्टेशन बनने हैं, जिसमें 500 चार्जिंग प्वाइंट और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

इनपुट - आईएएनएस  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
EV Charging Station EV charged only for just Rs 3 new charging stations started in Delhi
Short Title
सिर्फ 3 रुपये में चार्ज होगी कार, दिल्ली में 7 EV चार्जिंग स्टेशन शुरू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
EV Charging Station
Date updated
Date published
Home Title

EV Charging Station: सिर्फ 3 रुपये में चार्ज होगी कार, दिल्ली में 7 EV चार्जिंग स्टेशन शुरू