डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक (Maharashtra Politics) उठापटक के चलते मुंबई से लेकर दिल्ली और गुवाहाटी तक दौड़ मची है. इसी बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा है कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विधायक को यहां जबरन नहीं लाया गया है. एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (Shiv Sena) के दावे को धता बताते हुए पूछा है कि शिवसेना बताए कि कौनसे 20 विधायक उसके संपर्क में है. इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने कहा था कि गुवाहाटी गए कई बागी विधायक उनके संपर्क में हैं और वे मुंबई लौटना चाहते हैं.
शिवसेना के दावे को खारिज करते हुए एकनाथ शिंदे मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे. उन्होंने शिवसेना से उनके समूह के उन विधायकों के नाम का खुलासा करने को कहा, जो कथित रूप से पार्टी के संपर्क में हैं. आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे और उनके समूह के विधायक पिछले एक सप्ताह से गुवाहाटी के एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं. शिंदे ने होटल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है.
यह भी पढ़ें- शिंदे गुट को 8 कैबिनेट और एक डिप्टी सीएम, बीजेपी के 18 कैबिनेट मंत्री
एकनाथ शिंदे बोले- हम शिवसेना में ही हैं
विधायकों को जबरन गुवाहाटी ले जाने के मुद्दे पर एकनाथ शिंदे ने कहा, 'ये सभी विधायक हिंदुत्व को आगे ले जाने के लिए स्वेच्छा से यहां आए हैं. हम सब शिवसेना में हैं और शिवसेना को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. इसमें कोई शंका नहीं होनी चाहिए. हम आपको जल्द ही आगे के प्लान के बारे में बताएंगे.'
यह भी पढ़ें- Maharashtra: सरकार बनाने को लेकर तेज हुई हलचल, देवेन्द्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे
इससे पहले आदित्य ठाकरे ने कहा था कि गुवाहाटी गए बागी विधायकों में से 15-20 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे वापस आना चाहते हैं. इन दावों को खारिज करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना के दावे झूठे हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा, 'दीपक केसरकर हमारे प्रवक्ता हैं वही आपको जानकारी देंगे. हम बाला साहब के हिंदुत्व की बात कर रहे हैं और हम उसी को आगे ले जा रहे हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Eknath Shinde का दावा- हमारे पास है 50 विधायकों का समर्थन, किसी को जबरन नहीं बुलाया