डीएनए हिंदीः शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मुंबई पहुंचने से पहले Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस कैटेगरी को CRPF का सुरक्षा कवच दिया गया है. अब शिंदे से साथ सीआरपीएफ के जवान 24 घंटे मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे अकेले ही मुंबई जा रहे हैं. यहां उनकी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात होनी है. इसके बाद वह देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से भी मिलेंगे.
सरकार गठन की कवायद तेज
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर बंगले में बीजेपी (BJP) कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें मंत्रीमंडल को लेकर चर्चा की गई. बैठक में महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और अन्य मौजूद हैं. वहीं शिंदे गुट ने भी गोवा में बैठक की. सूत्रों का कहना है कि थोड़ी देर में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुंबई पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः नई सरकार के गठन की कवायद तेज, फडणवीस के आवास पर BJP कोर कमेटी की बैठक, शिंदे पहुंच रहे मुंबई
शिंदे ही जाएंगे मुंबई
गोवा में जारी शिंदे गुट की बैठक में तय किया गया कि पहले एकनाथ शिंदे अकेले मुंबई जाए और देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात करे. वे गठबंधन और भागीदारी पर निर्णय लें और फिर आगे की रणनीति तय हो. इसके बाद बाकी विधायक भी मुंबई पहुंच सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और शिंदे गुट के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. दोनों पक्षों की ओर से इस पर रजामंदी भी दे दी गई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के कोटे से 20 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्री समेत 25 मंत्री होंगे. वहीं शिंदे गुट से 9 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की नई सरकार में फडणवीस CM और शिंदे डिप्टी सीएम, जानिए कौन-कौन बनेंगे मंत्री
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुंबई पहुंचने से पहले शिंदे को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, राज्यपाल और फडणवीस से करेंगे मुलाकात