डीएनए हिंदीः कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के खिलाफ ईडी का शिकंजा सकता जा रहा है. ईडी के लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस ने पीयूष जैन के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ईडी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास और प्रतिष्ठान समेत देश के तमाम शहरों में उसके ठिकानों पर जल्द छापा मार सकती है. इसके अलावा ईडी पीयूष जैन की करोड़ों रुपए की संपत्तियों को अटैच कर सकती है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर ने ईडी ने उसके कई ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी में 197 करोड़ रुपये और 23 किलो सोना बरामद हुआ था. खास बाद यह थी कि जो सोना बरामद हुआ था वह विदेश से आया था. इस मामले में डीआरआई ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज किया था.
कौन हैं कारोबारी Piyush Jain?
पीयूष जैन एक इत्र कारोबारी हैं. कन्नौज को इत्र की नगरी भी कहा जाता है. पीयूष जौन कन्नौज के ही कारोबारी हैं. पीयूष जैन की कंपनी के कई दफ्तर कानपुर, कन्नौज और मुंबई में हैं. विदेश तक पीयूष की कंपनी का कारोबार फैला हुआ है. कन्नौज में ही पीयूष जैन की कई कंपनियां हैं. इत्र के अलावा दूसरे भी कई कारोबार पीयूष जैन संभालते हैं. पीयूष का कनेक्शन समाजवादी पार्टी (SP) के साथ जोड़ा गया था.
ये भी पढ़ेंः CBI और ईडी की छापेमारी में मिलने वाले करोड़ों के कैश का क्या होता है? जानिए क्या हैं नियम
जमानत पर है पीयूष जैन
पीयूष जैन को गिरफ्तार करने के बाद पिछले दिनों उसे जमानत दे दी गई. कोर्ट ने पीयूष जैन को कई शर्तों के साथ जमानत दी है. कोर्ट ने पासपोर्ट जमा करने, ट्रायल कोर्ट की अनुमति के बगैर देश न छोड़ने, साक्ष्यों से छेड़छाड़ न करने आदि की शर्तों पर जमानत मंजूर कर ली थी. कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने पर जमानत निरस्त हो सकती है. बता दें कि पीयूष जैन पर टैक्स चोरी के भी आरोप हैं.
ये भी पढ़ेंः पात्रा चॉल घोटाला क्या है? क्यों संजय राउत को किया गया है गिरफ्तार
चुनाव के दौरान जमकर हुई थी सियासत
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से छापेमारी में करोड़ों रुपये मिलने के बाद जमकर सियासत हुई थी. पीयूष जैन के कानपुर के आवास से 177.45 करोड़ रुपए नकद और कन्नौज के आवास से 19 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे. यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा जमकर गूंजा था. बीजेपी ने अपनी रैलियों में इस मुद्दों को खूब उठाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी कई रैलियों में पीयूष जैन के बहाने सपा पर जमकर निशाना साधा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kannauj : इत्र कारोबारी Piyush Jain के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, अटैच हो सकती है करोड़ों की संपत्ति