डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आप नेता विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसाई अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार कर लिया. विजय नायर सीबीआई की हिरासत में हैं. इन्होंने जमानत याचिका दाखिल की थी. इस पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले ही ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, दिल्ली के शराब घोटाले में सबसे पहले आप नेता विजय नायर को गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने नायर को 27 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद हैदराबाद के व्यवसाई अभिषेक को पूछताछ के लिए उठाया गया. इसमें उन्होंने सीबीआई का सहयोग नहीं किया. इस पर उन्हें भी गिरफ्तार कर सीबीआई ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आज कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. इससे पहले ही ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- खेरसॉन पर कब्जा लेने के बाद जेलेंस्की ने किया रूसी बर्बरता का खुलासा, हर तरफ निकल रहीं लाशें
जानिए कौन हैं आप नेता विजय नायर
आम आदमी पार्टी का नेता विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ हैं. सीबीआई ने शराब नीति घोटाले की जांच में सबसे विजय नायर को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने अपनी जांच में कहा कि विजय नारयर के जरिए ही शराब फर्म के मालिक से रश्वित ली गई थी. इस मामले में हैदराबाद के व्यापारी भी तार जुड़े. आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसमें नायर 5वें स्थान पर हैं.
सीबीआई के साथ ही इस मामले की जांच ईडी ने भी शुरू की थी. सितंबर माह के अंत में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. इसी के बाद तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसी के बाद शराब कंपनी के प्रबंध निदेशक सीमर महेंद्रू को गिरफ्तार किया. ईडी की जांच में नायर और व्यवसाई अभिषेक समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन पर ईडी जल्द ही छापेमारी कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली शराब घोटाले केस में सुनवाई से पहले ED ने AAP नेता और हैदराबाद के व्यापारी को किया गिरफ्तार