डीएनए हिन्दी: आजमगढ़ (Azamgarh Election) में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने उपचुनाव जीतकर कई लोगों का दिल जीत लिया और आम चुनाव में मिली हार का बदला पूरा किया है.
स्थानीय बीजेपी नेता राम प्रकाश यादव का कहना है, 'जब वह आए, तो हमने सोचा कि वह अन्य सितारों की तरह होंगे, लेकिन कुछ ही समय में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और फिर मतदाताओं के दिलों में अपनी जगह बना ली. उन्होंने कभी कोई घमंड या दिखावा नहीं किया और हम में से एक बन गए. चुनाव में उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता ने ओवरटाइम किया.'
यह भी पढ़ें, आजमगढ़ में हार के बाद क्या बीजेपी से कुछ सीखेगी समाजवादी पार्टी?
निरहुआ ने कहा, 'मैं लोगों के प्यार, अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और दिग्गज नेताओं के मार्गदर्शन के कारण जीता हूं. सबसे बढ़कर, मेरी मां का आशीर्वाद मेरे लिए था.'
अपने फिल्मी करियर और राजनीति में संतुलन के बारे में बात करते हुए, निरहुआ ने कहा, 'मेरे पास पहले से ही 12 फिल्में हैं, जहां मैंने अपना काम पूरा कर लिया है. ये फिल्में अगले 2 साल में रिलीज होंगी. इसलिए, मैं अपना सारा समय आजमगढ़ को समर्पित कर सकता हूं.'
यह भी पढ़ें, कभी झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे निरहुआ, अब करेंगे संसद भवन का रुख
भोजपुरी स्टार से लेकर बिग बॉस के प्रतियोगी और अब सांसद निरहुआ ने राजनेता बनने तक का लंबा सफर तय किया है.
राजनीति में अपने साथी कलाकारों मनोज तिवारी और रवि किशन की सफलता को देखकर निरहुआ ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया और साल 2019 में बीजेपी के टिकट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
हालांकि, वह सपा अध्यक्ष से हार गए, लेकिन उन्होंने आजमगढ़ से हार नहीं मानी और निर्वाचन क्षेत्र का दौरा जारी रखा.हाल ही में संपन्न हुए उपचुनावों में निरहुआ की जीत ने इस हार का बदला लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आजमगढ़ में निरहुआ की सादगी ने जीता दिल, कहा-मेरे लिए मां का आशीर्वाद सबसे बढ़कर